टेक-ऑटो

Kia EV6 bookings : 15 अप्रैल से फिर शुरू होगी बुकिंग, सिंगल चार्ज में 708km तक सफर, जानें कीमत और अन्य फीचर्स

कंपनी Kia EV6 को जीटी लाइन और जीटी लाइन ऑल व्हील ड्राइव वैरिएंट्स में ऑफर करेंगी।

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 05, 2023 | 5:24 PM IST

साउथ कोरियाई कार निर्माता Kia ने अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल ‘Kia EV6’ के लिए एक बार फिर से बुकिंग शुरू करने का निर्णय लिया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल 2023 से बुकिंग शुरू होगी। बता दें कि लंबे समय तक ग्लोबल सप्लाई चेन के प्रभावित होने के कारण कंपनी ने इसकी बुकिंग बंद कर दी थी। बुकिंग से पहले इस प्रीमियम ईवी की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में जान लें।

Kia EV6 जून 2022 में हुई थी लॉन्च

किया ने अपनी प्रीमियम ईवी ‘Kia EV6’ को जून 2022 में लॉन्च में किया था। बाजार में कदम रखते ही EV6 ने एक बज (Buzz) क्रिएट कर दिया था। इस कारण ग्राहकों से अच्छी-खासी संख्या में बुकिंग भी मिली थी। कंपनी ने करीब 432 ग्राहकों तक इसकी डिलिवरी भी की थी। हालांकि ग्लोबल सप्लाई चेन के प्रभावित होने के बाद कंपनी ने इसकी बुकिंग बंद कर दी थी।

पहले से थोड़ी महंगी मिलेगी Kia EV6

कंपनी Kia EV6 को जीटी लाइन और जीटी लाइन ऑल व्हील ड्राइव वैरिएंट्स में ऑफर करेंगी। जून 2022 में Kia EV6 की एक्स शोरूम कीमत 59.95 लाख रुपये थी। हालांकि कंपनी ने इस साल जनवरी में EV6 की कीमत में इजाफा किया है। अब GT लाइन EV6 की एक्स शोरूम कीमत 60.95 लाख रुपये रखी गई है। वहीं GT लाइन ऑल व्हील ड्राइव वैरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। इसकी कीमत 65.95 लाख रुपये रखी है।

यह भी पढ़ें : Apple के रिटेल स्टोर की भारत में एंट्री, मुंबई में खुलेगा पहला स्टोर

सिंगल चार्ज में 708Km तक का सफर

Kia EV6 के दोनों वैरिएंट्स में एक जैसी ही 77.4 kWh बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद EV6 को 708Km तक चलाया जा सकता है। अल्ट्रा फास्ट चार्जर की मदद से कार को सिर्फ 18 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। EV6 में अधिक चौड़ा सनरूफ दिया गया है, 19 इंच के अलॉय व्हील्स, हेड्स अप डिस्प्ले भी दिया गया है।

First Published : April 5, 2023 | 5:24 PM IST