facebookmetapixel
Year Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीबबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

साइबर सुरक्षा पर कर्नाटक 103 करोड़ रुपये खर्च करेगा, 40 हजार युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

इसे सूचना प्रौद्योगिकी व जैव प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के बजटीय आवंटन से पूरा किया जाएगा।

Last Updated- August 01, 2024 | 11:47 PM IST
साइबर सुरक्षा पर कर्नाटक 103 करोड़ रुपये खर्च करेगा, 40 हजार युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षणKarnataka will spend Rs 103 crore on cyber security, 40 thousand youth will get training

कर्नाटक सरकार ने साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों से निपटने और राज्य के डिजिटल बुनियादी ढांचे की सुरक्षा को लेकर जागरूकता, कौशल निर्माण, सार्वजनिक-निजी भागीदारी और प्रौद्योगिकी एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को एक व्यापक साइबर सुरक्षा नीति-2024 की शुरुआत की है।

सरकार इस नीति को सुचारू रूप से लागू करने और साइबर सुरक्षा का ढांचा विकसित करने के लिए अगले पांच साल में 103 करोड़ रुपये अधिक राशि खर्च करेगी। अधिकारियों ने बताया कि यह नीति जागरूकता तथा शिक्षा, कौशल निर्माण, उद्योग तथा स्टार्टअप को बढ़ावा देने, क्षमता निर्माण के लिए साझेदारी व सहयोग जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है।

उन्होंने बताया कि इस नीति को पांच वर्ष के लिए लागू करने का वित्तीय व्यय करीब 103.87 करोड़ रुपये है। इसे सूचना प्रौद्योगिकी व जैव प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के बजटीय आवंटन से पूरा किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि इसमें से 23.74 करोड़ रुपये प्रोत्साहन तथा रियायतें प्रदान करने पर खर्च किए जाएंगे।

कर्नाटक सरकार ने साइबर सुरक्षा कौशल और डिजिटल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी महत्त्वपूर्ण पहल का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने साइबर सुरक्षा कौशल विकास के लिए 40,000 युवाओं को प्रशिक्षण देने की रणनीति बनाई है। इसके लिए सिस्को के साथ समझौता किया गया है। इस कार्यक्रम में 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, ‘कर्नाटक सरकार ने साइबर सुरक्षा के बढ़ते महत्त्व को समझते हुए हमारे नागरिकों तथा उद्यमों के लिए जुझारु और सुरक्षित साइबरस्पेस बनाने के लिए इस नीति को सावधानीपूर्वक तैयार किया है।’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के अनुरूप यह नीति साइबर खतरों से निपटने में कर्नाटक के सक्रिय रुख को दर्शाती है।

First Published - August 1, 2024 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट