facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

साइबर सुरक्षा पर कर्नाटक 103 करोड़ रुपये खर्च करेगा, 40 हजार युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

इसे सूचना प्रौद्योगिकी व जैव प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के बजटीय आवंटन से पूरा किया जाएगा।

Last Updated- August 01, 2024 | 11:47 PM IST
साइबर सुरक्षा पर कर्नाटक 103 करोड़ रुपये खर्च करेगा, 40 हजार युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षणKarnataka will spend Rs 103 crore on cyber security, 40 thousand youth will get training

कर्नाटक सरकार ने साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों से निपटने और राज्य के डिजिटल बुनियादी ढांचे की सुरक्षा को लेकर जागरूकता, कौशल निर्माण, सार्वजनिक-निजी भागीदारी और प्रौद्योगिकी एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को एक व्यापक साइबर सुरक्षा नीति-2024 की शुरुआत की है।

सरकार इस नीति को सुचारू रूप से लागू करने और साइबर सुरक्षा का ढांचा विकसित करने के लिए अगले पांच साल में 103 करोड़ रुपये अधिक राशि खर्च करेगी। अधिकारियों ने बताया कि यह नीति जागरूकता तथा शिक्षा, कौशल निर्माण, उद्योग तथा स्टार्टअप को बढ़ावा देने, क्षमता निर्माण के लिए साझेदारी व सहयोग जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है।

उन्होंने बताया कि इस नीति को पांच वर्ष के लिए लागू करने का वित्तीय व्यय करीब 103.87 करोड़ रुपये है। इसे सूचना प्रौद्योगिकी व जैव प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के बजटीय आवंटन से पूरा किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि इसमें से 23.74 करोड़ रुपये प्रोत्साहन तथा रियायतें प्रदान करने पर खर्च किए जाएंगे।

कर्नाटक सरकार ने साइबर सुरक्षा कौशल और डिजिटल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी महत्त्वपूर्ण पहल का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने साइबर सुरक्षा कौशल विकास के लिए 40,000 युवाओं को प्रशिक्षण देने की रणनीति बनाई है। इसके लिए सिस्को के साथ समझौता किया गया है। इस कार्यक्रम में 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, ‘कर्नाटक सरकार ने साइबर सुरक्षा के बढ़ते महत्त्व को समझते हुए हमारे नागरिकों तथा उद्यमों के लिए जुझारु और सुरक्षित साइबरस्पेस बनाने के लिए इस नीति को सावधानीपूर्वक तैयार किया है।’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के अनुरूप यह नीति साइबर खतरों से निपटने में कर्नाटक के सक्रिय रुख को दर्शाती है।

First Published - August 1, 2024 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट