एप्पल ने iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के बाद पुराने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के दाम घटा दिए हैं। हालांकि, एप्पल ने पिछले साल के iPhone 15 Pro और Pro Max को अब डिस्कंटिन्यू कर दिया है, लेकिन ये अभी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे Flipkart और Reliance Digital पर डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं।
यहां इसके डिटेल दिए गए हैं:
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर डिस्काउंट ऑफर
लॉन्च कीमत:
iPhone 15 Pro: ₹1,34,900 से शुरू
iPhone 15 Pro Max: ₹1,59,900 से शुरू
Flipkart पर ऑफर कीमत:
iPhone 15 Pro: ₹1,09,990 से शुरू
iPhone 15 Pro Max: ₹1,34,900 से शुरू
Reliance Digital पर ऑफर कीमत:
iPhone 15 Pro: ₹1,09,990 से शुरू
iPhone 15 Pro Max: ₹1,34,900 से शुरू
अधिक ऑफर्स:
Flipkart: iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से 5% कैशबैक।
Reliance Digital: HSBC और IDFC क्रेडिट कार्ड्स पर 7.5% तक का डिस्काउंट।
Flipkart: Bajaj Finserv के साथ 12 महीने तक नो-इंटरेस्ट EMI उपलब्ध है।
iPhone 15 और iPhone 14 सीरीज की कीमतों में भी कटौती:
iPhone 15: नई कीमत ₹69,900 (पहले ₹79,900)
iPhone 15 Plus: नई कीमत ₹79,900 (पहले ₹89,900)
iPhone 14: नई कीमत ₹59,900 (पहले ₹69,900)
iPhone 14 Plus: नई कीमत ₹69,900 (पहले ₹79,900)