टेक-ऑटो

2024 में Apple का धमाका, iPhone 16 से लेकर Vision Pro जैसे ला रहा कई कमाल के प्रोडक्ट

Apple साल 2024 में iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर सकता है। इस सीरीज के आईफोन के साथ 3nm की चिप रहेगी, जो परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 28, 2023 | 7:11 PM IST

साल 2023 खत्म होने को महज 3 दिन बचे हैं। यह साल ऐपल प्रोडक्ट्स को पसंद करने वाले लोगों के लिए काफी खास रहा। ऐपल लवर्स को न केवल आईफोन 15 (iPhone 15) मिला जबकि, सीरीज 9 की ऐपल वॉच और ईयरबड्स का भी मजा लेने का मौका मिला। इस बीच, ऐपल प्रोडक्ट्स को यूज करने वाले यूजर्स इस बात को लेकर काफी उत्साहित और बेसब्र हैं कि आने वाले साल यानी 2024 में ऐपल कौन-कौन से प्रोडक्ट किस फीचर के साथ लॉन्च करने जा रहा है। तो आइये देखते हैं Apple 2024 में क्या-क्या कर सकता है लॉन्च

नए iPads हो सकते हैं लॉन्च

ब्लूमबर्ग की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple अपने आईपैड एयर (iPad Air), आईपैड प्रो (iPad Pro) और मैकबुक एयर (MacBook Air) रेंज को अपडेट करने के लिए तैयार है, जिसका लॉन्च मार्च 2024 में होने की उम्मीद है। उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि ऐपल iPad Pro को अपग्रेडेड डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च कर सकता है।

ऐसा मानना है कि ऐपल आईपैड को लेकर इस बार धमाकेदार लॉन्चिंग कर सकता है। यह साल 2024 में परफॉर्मेंस को अपग्रेड करके, एडवांस्ड OLED डिस्प्ले पैनल और पूरी तरह से नए मॉडल के साथ उतरेगा।

खबर यह भी है कि ऐपल नई iPad सीरीज के साथ iPadOS 17.4 को लॉन्च कर सकता है। इसकी भी लॉन्चिंग डेट मार्च 2024 ही बताई जा रही है। ऐपल के macOS 14.3 का अपडेट भी जनवरी या फरवरी में आ सकता है।

Apple Watch Series 10

ऐपल के प्रोडक्ट्स में जिस चीज को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है, वह है ऐपल की वॉच। ऐपल ने 2014 में पहली वॉच लॉन्च की थी। माना जा रहा है कि कंपनी इसकी दसवीं सालगिरह मनाते हुए Apple Watch X या Apple Watch 10 लॉन्च कर सकती है। गौरतलब है कि ऐपल ने इस साल यानी 2023 के जून महीने में वंडरलस्ट इवेंट में Apple Watch Series 9 और Watch Ultra नाम से दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च की थी।

Apple GPT

जैसे-जैसे दुनिया टेक्नोलॉजी को लेकर अपग्रेड होती जा रही है, ऐपल भी अपने को अपडेट करने में पीछे नहीं छूटा है। हाल ही में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट ने बताया था कि ऐपल AI मॉडल (Apple GPT) को अपनाने के प्रोसेस में है। अगर ऐसा होता है तो ऐपल के डिवाइसेज जैसे- iPhones and iPads पर चैट-जीपीटी जैसी ही कुछ सुविधाएं मिल सकती हैं।

iPhone 16 series

अगले साल को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। माना जा रहा है कि कंपनी साल 2024 में iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज के आईफोन के साथ 3nm की चिप रहेगी, जो परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करेगी। 16 सीरीज में कैमरा भी 5 गुना मैग्निफिकेशन के साथ होगा।

Apple Vision Pro

Apple साल 2024 में Apple Vision Pro लॉन्च कर सकता है। इसकी पूरी संभावना है क्योंकि कंपनी ने साफ्टवेयर डेवलपर्स को मेल के जरिए ऐप की टेस्टिंग करने और प्रतिक्रिया के लिए Apple को सॉफ्टवेयर भेजकर मिक्स रियलिटी हेडसेट के लिए तैयार रहने को कहा है।

ऐप्पल के VisionOS प्लेटफॉर्म पर चलने वाला, Vision Pro हेडसेट आपके चारों तरफ एक वर्चुअल इंटरफेस तैयार करने के लिए बनाया गया है। इसके लिए कैमरे और सेंसर को और एडवांस बनाया गया है। थिएटर एक्सपीरिएंस से लेकर वर्चुअल वर्कस्पेस तक, हेडसेट से सबका मजा लिया जा सकता है।

AirPods 4

AirPods के अपग्रेडेड वर्जन की लॉन्चिंग का इंतजार भी साल 2024 में खत्म हो जाएगा। पूरी तरह से नई जनरेशन वाला AirPods 4 लॉन्चिंग के साथ ही AirPods 2 और AirPods 3 को रीप्लेस कर देगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि इयरपॉड को लेकर ऐपल लवर्स काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं मगर उन्हें बेहतर फीचर नहीं मिल सका है।

AirPods 4 को चार्ज करने के लिए टाइप-C का चार्जर यानी USB-C पोर्ट दिया जाएगा। इसमें लग्जरी नॉइस कैंसिलेशन का फीचर भी उपलब्ध रहेगा।

First Published : December 28, 2023 | 7:11 PM IST