facebookmetapixel
AMC शेयर 6 महीने में ही हुए डेढ़ गुने, SIP और AUM ग्रोथ से मिली ताकतZupee ने 30% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया ऐलान, ऑनलाइन गेमिंग बैन के चलते लिया फैसला4 महीने में निफ्टी की बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला, 25,000 के पार निकलाCognizant ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मजबूत बढ़ोतरी के दम पर वैश्विक टॉप IT कंपनियों में शामिलStock Market: अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता से निवेशकों का भरोसा बढ़ा, सेंसेक्स 124 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,006 पर बंदमहिंद्रा और टाटा जैसी वाहन कंपनियों ने ग्राहकों को दिलाया भरोसा, सभी नई कारें E20 Fuel पर सुरक्षित चलेंगीGST कटौती और टैक्स राहत से 2027 तक 7% ग्रोथ पर लौट सकती है कारों की बिक्री, मारुति ने जताई उम्मीदGST में राहत से छोटी SUV की मांग में आ सकता है उछाल, Hyundai ने जताई सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीदमार्जिन ट्रेडिंग में बूम: ब्रोकरों का MTF अकाउंट पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकलाEV और हरित परिवहन से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा देश, सरकार संग मिलकर काम करे वाहन उद्योग: PM मोदी

Honda Activa e: इंतजार खत्म! शुरू हुई बुकिंग, सिर्फ ₹1000 में घर लाएं 102 किमी रेंज वाली स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटी

Honda फिलहाल कुछ ही शहरों से बुकिंग स्वीकार कर रही है। Activa e को दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में कंपनी की चुनिंदा डीलरशिप पर प्री-बुक किया जा सकता है।

Last Updated- January 02, 2025 | 4:30 PM IST
Honda Activa e: The wait is over! Booking started, bring home a smart electric scooter with 102 km range for just ₹ 1000 इंतजार खत्म! शुरू हुई बुकिंग, सिर्फ ₹1000 में घर लाएं 102 किमी रेंज वाली स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटी!
Photo: HMSI

Honda Activa e booking open: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने ग्राहकों को अनोखे अंदाज में ‘नए साल की शुभकामनाएं’ दी हैं। टू व्हीलर मेकर ने अपनी सबसे लोकप्रिय स्कूटी एक्टिवा (Activa) के इलेक्ट्रिक वर्जन एक्टिवा ई (Activa e) की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। बुकिंग केवल 1,000 रुपये से की जा सकती है। कंपनी फिलहाल कुछ ही शहरों से बुकिंग स्वीकार कर रही है। Activa e को दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में कंपनी की चुनिंदा डीलरशिप पर प्री-बुक किया जा सकता है। कंपनी एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वर्जन (Activa e) के कीमतों की घोषणा भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 में करेगी। ग्राहकों को इसकी डिलीवरी फरवरी 2025 से मिलना शुरू हो जाएगी। Activa e के साथ ही टू व्हीलर मेकर ने एक अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर QC1 को के लिए भी बुकिंग शुरू कर दी है। QC1 को भी दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ में कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है।

Honda Activa e में मिलेगी स्वैपेबल बैटरी, सिंगल चार्ज में देगी 100 km से ज्यादा की रेंज

नई Activa e में स्वैपेबल बैटरी की सुविधा दी गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। यह Honda Mobile Power Pack e: से लैस है, जो स्वैपेबल बैटरी सिस्टम है और इसे Honda Power Pack Energy India Pvt. Ltd. द्वारा विकसित किया गया है। Activa e में दो 1.5 kWh की स्वैपेबल बैटरियां दी गई हैं। कंपनी ने दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 102 किमी तक की रेंज प्रदान करती हैं।

एक्टिवा ई में होंडा की H-Smart Key का फीचर भी दिया गया है, जिसमें स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट स्टार्ट जैसे एडवांस ऑप्शन शामिल हैं। Activa e पांच आकर्षक कलर ऑप्शन में बाजार में आएंगी, जिनमें पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फोगी सिल्वर मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक शामिल है।

Also read: 2025 में एक से बढ़कर एक कारों की होगी ताबड़तोड़ एंट्री; Maruti, Tata Motors, Kia समेत ये कंपनियां उतारेंगी नए मॉडल

Honda Activa e: कई शानदार और स्मार्ट फीचर्स से है लैस

होंडा की नई Activa e कई शानदार और स्मार्ट फीचर्स के साथ पेश की गई है। इसमें 7.0-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो Honda RoadSync Duo ऐप के जरिए रियल-टाइम कनेक्टिविटी प्रदान करता है। राइडर्स इस डिस्प्ले को हैंडलबार पर मौजूद टॉगल स्विच से कंट्रोल कर सकते हैं।

नई Activa e की परफॉर्मेंस भी बेहतरीन है। यह 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 7.3 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है। यह स्कूटर तीन राइडिंग मोड्स के साथ आती है, जिनमें Econ, Standard और Sport शामिल हैं। राइडर अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार मोड का चयन कर सकते हैं।

डिजाइन की बात करें तो Activa e में 12-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, फ्लैट फुटबोर्ड और मजबूत ग्रैबरेल दिया गया है, जो इसे न सिर्फ आकर्षक बनाता है, बल्कि इसकी उपयोगिता को भी बढ़ाता है। यह स्कूटर ऑल-एलईडी हेडलाइट और टेल लैंप के साथ आएगी, जिसमें स्माइलिंग डीआरएल्स इसकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ाती है।

इसके इन-व्हीकल इंफोटेनमेंट सिस्टम में नेविगेशन की सुविधा है और इसमें डे और नाइट मोड्स भी हैं, जो उपलब्ध लाइट के अनुसार स्क्रीन की ब्राइटनेस और रीडेबिलिटी को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करते हैं।

ACTIVA e और QC1 की लॉन्चिंग के साथ होंडा का इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बड़ा कदम

भारतीय बाजार के लिए होंडा की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटी पेश करते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ
त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “आज का दिन हमारे लिए बेहद खास है क्योंकि HMSI ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में कदम बढ़ाया है। ACTIVA e और QC1 की लॉन्चिंग हमारे भारत में स्थायी परिवहन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

उन्होंने कहा कि यह होंडा के वैश्विक ‘Triple Action to ZERO’ कॉन्सेप्ट के अनुरूप है, जिसका लक्ष्य 2050 तक कार्बन न्यूट्रैलिटी हासिल करना है। यह तीन मुख्य क्षेत्रों – कार्बन न्यूट्रैलिटी, स्वच्छ ऊर्जा और संसाधनों की रीसाइक्लिंग पर केंद्रित है।

हमारी ईवी योजना अब अमल के चरण में है, और HMSI भारत में बेहतरीन ईवी इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह होंडा की इलेक्ट्रिफिकेशन यात्रा का एक महत्वपूर्ण क्षण है, और हर कदम के साथ हम एक ऐसा भविष्य बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो सुरक्षित, अधिक टिकाऊ और समाज की बदलती जरूरतों को पूरा करता हो।

First Published - January 2, 2025 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट