facebookmetapixel
Putin India visit 2025: 4 साल बाद भारत पहुंचे पुतिन, प्रधानमंत्री मोदी ने हवाईअड्डे पर किया स्वागतNFO Alert: Groww MF ने उतारा नया ETF, सिर्फ ₹500 से मेटल और माइनिंग सेक्टर में निवेश का मौका₹1,098 टच कर सकता है ये Hotel Stock, लीजिंग बिजनेज में तेजी; ब्रोकरेज की सलाह- खरीदेंपुतिन के भारत पहुंचने से पहले आई बड़ी खबर.. रूस देगा न्यूक्लियर पावर अटैक सबमरीन; इतनी हैं कीमतSmall Cap Funds: फिर दिखेगी जोरदार रैली? गिरावट के बाद वैल्यूएशन आकर्षक, जोखिम भी जान लें18% चढ़ सकता है टाटा का FMCG स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत; खरीदें2026 में सोना 30% चढ़ेगा या 20% गिरेगा? जानें क्या कहती है WGC की रिपोर्ट48.7 अरब डॉलर AUM वाले फंड मैनेजर की राय: 2026 में भारतीय बाजार में आएगी तेजीभारतीय सिंगर सोनू निगम ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, हर महीने होगी इतनी कमाईग्रीन सपना बना यूरोप की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा संकट

अगस्त में ऑटो सेक्टर को झटका: GST असमंजस से वाहन बिक्री में 3% गिरावट, ग्राहकों ने खरीदारी टाली

खुदरा बिक्री तकरीबन ठप हो जाने से अगस्त के अंतिम सप्ताह में मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) द्वारा डीलरों को भेजी जाने वाली खेपों को भी झटका लगा है।

Last Updated- August 31, 2025 | 11:08 PM IST
Cars (Auto Sector)
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अगस्त के दूसरे पखवाड़े में डीलरों को वाहनों की खेप और खुदरा बिक्री को झटका लगा है, क्योंकि जीएसटी पर असमंजस के कारण ग्राहक डीलरों को ऑर्डर नहीं दे रहे हैं। वाहन पोर्टल के आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई की तुलना में अगस्त में बिक्री में 3 प्रतिशत की गिरावट आई है। अगस्त में कुल खुदरा बिक्री 19,16,350 वाहन रही। जुलाई में यह संख्या 19,70,559 थी।  ये आंकड़े 30 अगस्त तक के हैं और पंजीकरण के अंतिम आंकड़े अभी जारी नहीं होने से इनमें अंतर हो सकता है। खुदरा बिक्री तकरीबन ठप हो जाने से अगस्त के अंतिम सप्ताह में मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) द्वारा डीलरों को भेजी जाने वाली खेपों को भी झटका लगा है।

जून के मुकाबले जुलाई में यात्री वाहन श्रेणी में खुदरा बिक्री में मासिक आधार पर 10.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इसकी वजह थी आषाढ़ और डिलिवरी के शुभ दिन। इसके अलावा लक्ष्यबद्ध योजनाओं, नए मॉडलों की शुरुआत और  ग्रामीण क्षेत्र में आक्रामक मार्केटिंग ने दूरदराज के इलाकों में बिक्री को बढ़ावा दिया। महीने के अंत तक यह जोरदार ढंग से बढ़ गई।  देश भर के कई डीलरों ने संकेत दिया है कि बिक्री ठप पड़ गई है।

दक्षिण भारत में कई ब्रांड वाली डीलरशिप के मालिक ने कहा, ‘महिंद्रा को छोड़कर ज्यादातर ओईएम अपनी कारों को डीलरों के पास भेजना जारी रखे हुई हैं। कुछ डीलरों के यहां तो बिना बिके वाहनों का स्तर बढ़कर 75 दिनों की आपूर्ति तक पहुंच चुका है। हमने ओईएम के साथ इस पर चर्चा शुरू कर दी है कि इसका सबसे अच्छा उपाय क्या हो सकता है।’

फाडा ने कहा था कि जुलाई के अंत में बिना बिके वाहनों का स्तर 55 दिनों की अपूर्ति पर बना हुआ था। अब डीलर सूत्र संकेत दे रहे हैं कि कई ब्रांडों के मामले में कुछ डीलरों के पास बिना बिके वाहनों का स्तर 65 से 70 दिनों को पार कर गया है। वाहन पोर्टल के अनुसार मारुति सुजूकी, ह्युंडै मोटर्स जैसी प्रमुख ओईएम की खुदरा बिक्री में कुछ कमी देखी गई है। इसका मुख्यकारण जीएसटी का ऐलान है, जिससे लोग खरीदारी टाल रहे हैं।

First Published - August 31, 2025 | 9:17 PM IST

संबंधित पोस्ट