टेक-ऑटो

Grok Controversy: सरकार करेगी जांच, नियम तो नहीं तोड़ रहा ग्रोक

आईटी मंत्रालय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) के प्रतिनिधियों से मांगा स्पष्टीकरण; विवादास्पद जवाबों को लेकर उठाए सवाल, जरूरत पड़ी तो कार्रवाई संभव

Published by
आशीष आर्यन   
Last Updated- March 20, 2025 | 11:31 PM IST

सोशल मीडिया मंच एक्स के एआई टूल ग्रोक ने देश में बड़े स्तर पर हलचल पैदा कर दी है। लोगों के सवालों पर उसके जवाब चौंकाने वाले हैं। अब सरकार ने फैसला लिया है कि वह इस बात की जांच करेगी कि कहीं ग्रोक भारतीय कानूनों का उल्लंघन तो नहीं कर रहा। एक अधिकारी ने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो इस संबंध में कार्रवाई के बारे में आगे बढ़ा जाएगा।

इस बीच, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारत में एक्स के प्रतिनिधियों से संपर्क किया है और भारतीय उपयोगकर्ताओं द्वारा पूछे जा रहे सवालों के ग्रोक की ओर से दिए जा रहे जवाबों पर उनसे प्रतिक्रिया मांगी है। एक अधिकारी ने बताया कि एआई टूल ग्रोक द्वारा पैदा किए जा रहे जवाबों के संबंध में अभी आईटी मंत्रालय ने एक्स या अन्य को इस संबंध में कोई नोटिस नहीं भेजा है।

अधिकारी ने यह भी कहा कि एक्स को सोशल मीडिया नियमों के पालन और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2020 के अनुच्छेद 79 के प्रति दायित्व के बारे में याद दिलाया जाएगा। अधिकारी ने कहा, ‘जो कुछ भी हो रहा है, उसके संबंध में हमने एक्स प्रतिनिधियों से संपर्क किया है। वैसे, हम उन्हें अभी कोई नोटिस भेजने के इच्छुक नहीं है।’ एक्स के एआई टूल ग्रोक वर्जन3 ने पिछले कुछ दिनों में लोगों के सवालों के खुलकर विवादास्पद जवाब दिए हैं। इसकी अपेक्षा ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनी में समय के साथ काफी सुधार आया है और वे विवादास्पद मुद्दों पर कभी कभी जवाब देने से इनकार कर देते हैं।

First Published : March 20, 2025 | 11:31 PM IST