प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: ShutterStock
Apple की सप्लाई चेन में भारत की भूमिका तेजी से बढ़ रही है। ताजा खबरों के मुताबिक, Apple का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn टेक्नोलॉजी ग्रुप ने भारत में iPhone 17 की असेंबली के लिए जरूरी पार्ट्स चीन से आयात करने शुरू कर दिए हैं। इन पार्ट्स में डिस्प्ले असेंबली, कवर ग्लास, मैकेनिकल हाउसिंग और इंटीग्रेटेड रियर कैमरा मॉड्यूल जैसे महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स शामिल हैं। न्यूज वेबसाइट द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि ये आयात अभी ट्रायल प्रोडक्शन के लिए हैं, क्योंकि इनकी मात्रा पुराने मॉडल्स की तुलना में काफी कम है।
जून में Foxconn के चीन से भारत आए कुल आयात का करीब 10 फीसदी हिस्सा iPhone 17 के लिए था। बाकी ज्यादातर पार्ट्स iPhone 14 और iPhone 16 के लिए थे, जिन्हें Apple भारत में आने वाले त्योहारी सीजन में बड़े पैमाने पर बेचने की तैयारी कर रहा है। भारत में त्योहारी सीजन के दौरान स्मार्टफोन की डिमांड में खासा उछाल देखने को मिलता है और Apple इस मौके का फायदा उठाना चाहता है।
Also Read: Apple ने फॉक्सकॉन संकट के बीच दिलाया भरोसा, कहा- भारत में iPhone 17 प्रोडक्शन में नहीं आएगी रुकावट
iPhone 17 के लिए ट्रायल प्रोडक्शन इसी महीने शुरू होने वाला है, जबकि बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन अगस्त से शुरू होगा। इस फोन का आधिकारिक लॉन्च सितंबर में होने की उम्मीद है। खास बात ये है कि Apple इस बार iPhone 17 का प्रोडक्शन भारत और चीन में एक साथ शुरू करने की योजना बना रहा है। यह Apple की ग्लोबल प्रोडक्शन रणनीति में बड़ा बदलाव है। भारत अब Apple के लिए एक महत्वपूर्ण एक्सपोर्ट बेस बन रहा है, खासकर अमेरिका जैसे बाजारों के लिए। ट्रम्प प्रशासन द्वारा चीनी आयात पर लगाए गए भारी टैरिफ ने इस बदलाव को और तेज किया है।
Apple की योजना 2026 तक अमेरिकी बाजार के लिए सारे iPhone भारत से सप्लाई करने की है। पिछले कुछ सालों में Apple ने भारत और चीन के प्रोडक्शन टाइमलाइन में अंतर को काफी कम किया है। जहां iPhone 14 का प्रोडक्शन भारत में चीन से छह हफ्ते बाद शुरू हुआ था, वहीं iPhone 15 का प्रोडक्शन दोनों देशों में लगभग एक साथ शुरू हुआ। 2024 में भारत को Apple के न्यू प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन (NPI) प्रोसेस में शामिल किया गया, जो पहले सिर्फ चीन तक सीमित था।
हालांकि, Foxconn ने अपने सैकड़ों चीनी इंजीनियरों और टेक्नीशियनों को भारत से वापस चीन भेजना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि यह फैसला चीनी सरकार के अपने मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को मजबूत करने के दबाव के चलते लिया गया है। इसके अलावा, चीनी कस्टम्स द्वारा भारत में iPhone 17 की प्रोडक्शन लाइन्स को अपग्रेड करने के लिए जरूरी मशीनों की रिलीज में देरी की खबरें भी हैं। ये मशीनें नए मॉडल्स की असेंबली के लिए बेहद जरूरी हैं। Foxconn भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है और बेंगलुरु में एक नई असेंबली यूनिट भी बना रहा है।