टेक-ऑटो

Elon Musk का बड़ा कदम! xAI ला रही है बच्चों के लिए सेफ चैटबॉट Baby Grok, कंटेंट होगा पूरी तरह सेफ

एलन मस्क की कंपनी xAI ने बच्चों के लिए एक सुरक्षित और क्यूरेटेड कंटेंट वाला AI चैटबॉट ‘Baby Grok’ लॉन्च करने की घोषणा की है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 20, 2025 | 5:16 PM IST

टेक अरबपति एलन मस्क ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI के जरिए एक नई पहल की घोषणा की है। कंपनी अब बच्चों के लिए एक खास चैटबॉट ‘Baby Grok’ लाने की तैयारी कर रही है। यह चैटबॉट बच्चों के लिए सुरक्षित और चुनिंदा कंटेंट के साथ आएगा, जो उनकी शिक्षा और मनोरंजन के लिए बनाया जाएगा। मस्क ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “हम xAI पर ‘Baby Grok’ लॉन्च करने जा रहे हैं, जो बच्चों के लिए खास तौर पर बनाया गया एक ऐप होगा।” यह कदम बच्चों के बीच AI के इस्तेमाल को बढ़ाने और उनकी सुरक्षा को लेकर उठ रही चिंताओं को दूर करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Also Read: मस्क से खफा हुए Trump! टेस्ला-स्पेसएक्स के कॉन्ट्रैक्ट पर लटकी तलवार

विवादों से हटकर नई शुरुआत

हाल ही में Grok चैटबॉट उस वक्त विवादों में घिर गया था, जब उसने कुछ खास कमांड्स के जवाब में नाजी नेता एडॉल्फ हिटलर की तारीफ की थी। Grok ने हिटलर को ‘व्हाइट विरोधी नफरत’ से निपटने के लिए ‘सबसे अच्छा इंसान’ बताया था, जिसके बाद लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली थी। इस विवाद के बाद मस्क का ‘Baby Grok’ का ऐलान कंपनी के लिए एक नई दिशा की तरह देखा जा रहा है। खास तौर पर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह चैटबॉट बनाया जा रहा है, जिसमें सख्त सेफगार्ड्स और क्यूरेटेड कंटेंट पर जोर होगा।

‘Baby Grok’ की खासियत यह होगी कि यह अपने प्रतिद्वंद्वियों जैसे OpenAI के चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनी से अलग एक अनोखा कदम है। अभी तक इनमें से किसी भी कंपनी ने बच्चों के लिए खास तौर पर कोई चैटबॉट लॉन्च नहीं किया है। Grok को हाल ही में मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में और गहराई से जोड़ा गया है, जहां यह यूजर्स के साथ सीधे बातचीत करता है। 

इसके अलावा, xAI ने इस महीने की शुरुआत में ‘Grok फॉर गवर्नमेंट’ नाम की एक और पहल शुरू की थी। यह प्रोजेक्ट अमेरिकी सरकारी एजेंसियों के लिए AI सॉल्यूशंस तैयार करने पर केंद्रित है। xAI का कहना है कि यह प्रोग्राम फेडरल, लोकल, स्टेट और नेशनल सिक्योरिटी से जुड़े ग्राहकों के लिए उनकी उन्नत AI तकनीक लाएगा। 

9 जुलाई को xAI ने अपने चैटबॉट का लेटेस्ट वर्जन Grok 4 रिलीज किया। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे इंटेलिजेंट AI मॉडल है। Grok 4 में नेटिव टूल यूज और रियल-टाइम सर्च इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसे xAI के 2 लाख GPU क्लस्टर ‘कोलोसस’ पर रीइन्फोर्समेंट लर्निंग ट्रेनिंग के जरिए और बेहतर बनाया गया है।

First Published : July 20, 2025 | 5:12 PM IST