टेक-ऑटो

Auto Sales May 2023: वाहनों की खुदरा बिक्री मई में 10 फीसदी बढ़ी

Published by
भाषा   
Last Updated- June 05, 2023 | 1:00 PM IST

Auto Sales, May 2023: ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने सोमवार को कहा कि यात्री वाहनों, दोपहिया और ट्रैक्टर सहित सभी खंडों में मजबूत मांग के कारण मई में वाहनों की खुदरा बिक्री 10 फीसदी बढ़ी।

आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 20,19,414 इकाई हो गई, जो मई 2022 में 18,33,421 इकाई थी। मई में यात्री वाहनों की बिक्री चार फीसदी बढ़कर 2,98,873 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,86,523 इकाई थी।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि लंबित ऑर्डर सूची के साथ ही वाहनों की उपलब्धता बढ़ने तथा नई पेशकश से मांग मजबूत हुई। समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री नौ फीसदी बढ़कर 14,93,234 इकाई हो गई, जो मई 2022 में 13,65,924 इकाई थी।

वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने सात फीसदी बढ़कर 77,135 इकाई रही। दूसरी ओर तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में 79 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी हुई। ट्रैक्टर की बिक्री 10 फीसदी बढ़ी।

First Published : June 5, 2023 | 1:00 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)