टेक-ऑटो

iPhone-MacBook की मरम्मत अब टाटा को सौंपेगा Apple, भारत में मजबूत हो रही साझेदारी

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार भारत में मरम्मत का बाजार तेजी से फलने-फूलने वाला है, क्योंकि आईफोन की बिक्री आसमान छू रही है।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- June 05, 2025 | 11:29 PM IST

ऐपल ने अपने आईफोन और मैकबुक डिवाइस की रिपेयरिंग की जिम्मेदारी टाटा समूह को सौंपी है। इस मामले से अवगत दो लोगों का कहना है कि इससे संकेत मिलता है कि अमेरिकी टेक दिग्गज की आपूर्ति श्रृंखला में भारतीय कारोबारी घराने की दिलचस्पी बढ़ रही है। ऐपल निर्माण के लिए चीन से बाहर अवसर तलाश रही है। ऐसे में टाटा समूह उसकी मुख्य आपूर्तिकर्ता के तौर पर उभरी है।

सूत्रों का कहना है कि अपनी नई साझेदारी के तहत टाटा समूह ताइवान की विस्ट्रॉन से यह जम्मेदारी संभाल रहा है और अपने कर्नाटक आईफोन असेंबली परिसर से इस तरह की बिक्री के बाद की मरम्मत का कार्य करेगा।

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार भारत में मरम्मत का बाजार तेजी से फलने-फूलने वाला है, क्योंकि आईफोन की बिक्री आसमान छू रही है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, पिछले साल भारत में करीब 1.1 करोड़ आईफोन की बिक्री हुई और ऐपल की भागीदारी 7 फीसदी रही, जो 2020 में महज 1 फीसदी थी।

First Published : June 5, 2025 | 10:43 PM IST