टेक-ऑटो

Apple iPhone 17 भारत में लॉन्च: कहां से कर सकते हैं खरीद; जानें कीमत, फीचर्स और ऑफर्स

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में बेस iPhone मॉडल ($1,000 से कम) ब्राजील ($1,484) और तुर्की ($1,885) की तुलना में सस्ता है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2025 | 12:00 PM IST

ऐपल ने शुक्रवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लाइनअप पेश कर दिया है, जिसमें iPhone 17 सीरीज और अल्ट्रा-थिन iPhone Air शामिल है। इस महीने की शुरुआत में हुए ग्लोबल लॉन्च के बाद अब ये सभी चार मॉडल ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर उपलब्ध हैं। Apple ने 9 सितंबर को अपने “Awe Dropping” इवेंट में iPhone 17 सीरीज और कई नए गैजेट्स पेश किए।

iPhone 17 सीरीज में नया क्या है?

  • iPhone 17 मॉडल्स कई अपग्रेड्स के साथ आए हैं
  • ProMotion डिस्प्ले, स्मूद विजुअल्स के लिए
  • 48MP फ्यूजन वाइड रियर कैमरे
  • 18MP फ्रंट कैमरे, सेंटर स्टेज सपोर्ट के साथ (पहले iPad में उपलब्ध)
  • सभी मॉडल्स में 256GB बेस स्टोरेज
  • iPhone 17 में नया A19 चिपसेट, जबकि iPhone Air और Pro मॉडल्स में A19 Pro चिपसेट परफॉर्मेंस के लिए

भारत में कहां मिलेंगे Apple iPhone 17 और iPhone Air?

  • ऑनलाइन: Apple, Amazon, Flipkart, Croma, Vijay Sales, Reliance Digital और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म
  • ऑफलाइन: Apple स्टोर और अधिकृत Apple रीसेलर्स

Apple iPhone 17 की भारत में कीमतें

  • iPhone 17: ₹82,900 से शुरू
  • iPhone Air (ऐपल का सबसे पतला iPhone): ₹1,19,900 से शुरू
  • iPhone 17 Pro Max (टॉप-एंड): ₹2,29,900
  • रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में बेस iPhone मॉडल ($1,000 से कम) ब्राजील ($1,484) और तुर्की ($1,885) की तुलना में सस्ता है।

Apple iPhone 17 सीरीज पर ऑफर्स

  • रिटेल पार्टनर्स ने कई शुरुआती ऑफर्स लॉन्च किए हैं
  • नो-कॉस्ट EMI
  • iPhone 17 पर ₹6,000 तक कैशबैक
  • Pro मॉडल्स और iPhone Air पर ₹4,000 तक कैशबैक
  • एक्सचेंज बोनस ₹7,000 तक
  • ये ऑफर्स Croma, Vijay Sales, Ingram Micro, Reliance Digital और Redington जैसे बड़े आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं, अक्सर खास बैंक कार्ड और EMI प्लान्स के साथ।

बेंगलुरु में Apple का क्रेज

बेंगलुरु के Mall of Asia स्थित Apple Hebbal Store पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगीं। लोग iPhone 17 सीरीज के साथ नए Apple Watch और AirPods खरीदने पहुंचे। मुंबई के BKC और दिल्ली के Select Citywalk Mall (साकेत) में भी सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ दिखी।

एक ग्राहक ने PTI से कहा, “हम बहुत उत्साहित हैं। सर्विस बहुत अच्छी है… हमने चार फोन बुक किए हैं और यह मॉडल पिछले तीनों से बेहतर है।”

ऐपल का फोल्डेबल iPhone प्लान

iPhone 17 के लॉन्च के साथ ही ऐपल फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखने की तैयारी कर रहा है। Nikkei Asia की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने ताइवान में सप्लायर्स के साथ ट्रायल प्रोडक्शन शुरू किया है।

पायलट प्रोडक्शन पूरा होने के बाद ऐपल भारत में इसका बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन कर सकता है। उम्मीद है कि 2026 में इसका लॉन्च होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐपल 2026 में 9.5 करोड़ iPhones बनाने की योजना बना रहा है, जो मौजूदा आउटपुट से 10% ज्यादा होगा। इसमें फोल्डेबल iPhone बड़ी भूमिका निभा सकता है।

Awe Dropping इवेंट में iPhone 17 लॉन्च

Apple ने 9 सितंबर को अपने “Awe Dropping” इवेंट में iPhone 17 सीरीज और कई नए गैजेट्स पेश किए। इस इवेंट में नए iPhone, Apple Watch और AirPods Pro 3 को दिखाया गया। इस बार Apple ने चार मॉडल उतारे। इनमें iPhone 17, नया iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max हैं।

पिछले शुक्रवार यानी 12 सितंबर से शुरू हुई ऐपल के नए आईफोन 17 के सभी वेरियंट की बुकिंग बीते साल पेश किए गए आईफोन-16 के मुकाबले 30 से 40 फीसदी ज्यादा हो गई है। वितरकों और खुदरा विक्रेताओं द्वारा जारी शुरुआती अनुमानों से इसका पता चला है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के शुरुआती अध्ययन से इस रुझान के बारे में पता चला है। यह स्पष्ट तौर पर दर्शाता है कि भारतीय बाजार में शुरुआती स्तर के आईफोन 17 की बिक्री बीते साल पेश किए गए आईफोन-16 के मुकाबले कहीं ज्यादा होगी।

First Published : September 19, 2025 | 11:12 AM IST