Apple iPhone 17 सीरीज आधिकारिक तौर पर भारत में 19 सितंबर 2025 को लॉन्च हो गई। (फोटो: कमलेश पेडनेकर)
ऐपल ने शुक्रवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लाइनअप पेश कर दिया है, जिसमें iPhone 17 सीरीज और अल्ट्रा-थिन iPhone Air शामिल है। इस महीने की शुरुआत में हुए ग्लोबल लॉन्च के बाद अब ये सभी चार मॉडल ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर उपलब्ध हैं। Apple ने 9 सितंबर को अपने “Awe Dropping” इवेंट में iPhone 17 सीरीज और कई नए गैजेट्स पेश किए।
बेंगलुरु के Mall of Asia स्थित Apple Hebbal Store पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगीं। लोग iPhone 17 सीरीज के साथ नए Apple Watch और AirPods खरीदने पहुंचे। मुंबई के BKC और दिल्ली के Select Citywalk Mall (साकेत) में भी सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ दिखी।
एक ग्राहक ने PTI से कहा, “हम बहुत उत्साहित हैं। सर्विस बहुत अच्छी है… हमने चार फोन बुक किए हैं और यह मॉडल पिछले तीनों से बेहतर है।”
iPhone 17 के लॉन्च के साथ ही ऐपल फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखने की तैयारी कर रहा है। Nikkei Asia की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने ताइवान में सप्लायर्स के साथ ट्रायल प्रोडक्शन शुरू किया है।
पायलट प्रोडक्शन पूरा होने के बाद ऐपल भारत में इसका बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन कर सकता है। उम्मीद है कि 2026 में इसका लॉन्च होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐपल 2026 में 9.5 करोड़ iPhones बनाने की योजना बना रहा है, जो मौजूदा आउटपुट से 10% ज्यादा होगा। इसमें फोल्डेबल iPhone बड़ी भूमिका निभा सकता है।
Apple ने 9 सितंबर को अपने “Awe Dropping” इवेंट में iPhone 17 सीरीज और कई नए गैजेट्स पेश किए। इस इवेंट में नए iPhone, Apple Watch और AirPods Pro 3 को दिखाया गया। इस बार Apple ने चार मॉडल उतारे। इनमें iPhone 17, नया iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max हैं।
पिछले शुक्रवार यानी 12 सितंबर से शुरू हुई ऐपल के नए आईफोन 17 के सभी वेरियंट की बुकिंग बीते साल पेश किए गए आईफोन-16 के मुकाबले 30 से 40 फीसदी ज्यादा हो गई है। वितरकों और खुदरा विक्रेताओं द्वारा जारी शुरुआती अनुमानों से इसका पता चला है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के शुरुआती अध्ययन से इस रुझान के बारे में पता चला है। यह स्पष्ट तौर पर दर्शाता है कि भारतीय बाजार में शुरुआती स्तर के आईफोन 17 की बिक्री बीते साल पेश किए गए आईफोन-16 के मुकाबले कहीं ज्यादा होगी।