टेक-ऑटो

AI : ChatGPT ने मस्क और पीएम मोदी को बताया विवादित, बिडेन-जेफ बेजोस और बिल गेट्स को कहा अच्छा

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- February 20, 2023 | 2:10 PM IST

आज कल चर्चाओं में चल रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ChatGPT ने दुनिया से सबसे धनी व्यक्तियों में से एक इलॉन मस्क तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विवादित शख्सियत बताया है।

वहीं, एआई चैटबॉट ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन, ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस और बिल गेट्स को अच्छा कहा है।

चैटजीपीटी ने जहां पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप और  इलॉन मस्क को विवादास्पद और ‘स्पेशल तरीके’ से व्यवहार लायक बताया है, वहीं उसने जो बाइडन, जेफ बेजोस और बिल गेट्स को उसने अच्छा कहा है।

अमेरिकी उद्यमी इसहाक लैटरल ने ट्विट्टर पर मस्क को टैग करते हुए चैटजीपीटी के साथ बातचीत की एक लिस्ट पोस्ट की है। इसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट, नरेंद्र मोदी और अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को विवादास्पद माना है।

लैटरल के ट्वीट पर मस्क ने रिएक्शन भी दिया है। लिस्ट में संभावित विवादास्पद शख्सियत के नाम है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (चैटजीपीटी) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और किम कार्दशियन को विवादास्पद करार दिया।

हालांकि, लैटरल का कहना है कि यह नतीजे इन लोगों को मीडिया आउटलेट्स में दिए गए कवरेज के आधार पर है और ऐसा जरूरी नहीं कि यह चैटजीपीटी की प्रोग्रामिंग हो।

First Published : February 20, 2023 | 2:07 PM IST