पांच दशक से जारी हिंग्स बोसोन या गॉड पार्टिकल खोजने की मुहिम अपने मुकाम पर पहुंचती दिख रही है। सर्न के वैग्यानिकों ने आज दावा किया कि उन्होंने एक ऐसे सूक्ष्म अणु
विश्व के सबसे बड़े परमाणु शोध केन्द्र के दो स्वतंत्र दलों में से एक के प्रमुख जोइ इनकांडेला ने खचाखच भरे यूरोपीय परमाणु शोध केन्द्र :सर्न: में वैग्यानिकों से कहा कि आंकड़े इस खोज के लिए जरूरी निश्चितता के स्तर तक पहुंच गये हैं।
लेकिन उन्होंने यह पुष्टि नहीं की कि नया अणु छोटा हिंग्स बोसोन ही है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि उसने ब्रहमांड के सभी पदार्थों को आकार और स्वरूप दिया।
इस बीच, भौतिक वैग्यानिकों के दूसरे दल ने भी दावा किया कि उन्हें एक नये पदार्थ के बारे में पता चला है जो संभवत: हिंग्स बोसोन है।
इस घोषणा के बाद पीटर हिंग्स सहित सभी वैग्यानिकों ने तालियां बजाकर सराहना की। वर्ष 1964 में पहली बार हिंग्स ने ही इस तत्व के अस्तित्व की बात कही थी।