पुलिस के अनुसार रूसी नागरिक की पहचान 30 साल की मारिया कोंद्राशोवा के रूप में हुई है जो छह महीने के पर्यटन वीजा पर कतर एयरवेज की एक उड़ान से दोहा से आई थी और उसने चालक दल के सदस्यों के साथ दुव्र्यवहार किया। सीआईएसएफ ने महिला को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि महिला को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। रूस के वाणिज्य दूतावास और रूस में मारिया की मां को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।
भाषा
10302216 दि
नननन