2025 में मैटरनिटी इंश्योरेंस में 180% की जबरदस्त छलांग, कंजंप्शन-बेस्ड हेल्थ बीमा का बढ़ रहा रुझानPutin India visit 2025: 4 साल बाद भारत पहुंचे पुतिन, प्रधानमंत्री मोदी ने हवाईअड्डे पर किया स्वागतNFO Alert: Groww MF ने उतारा नया ETF, सिर्फ ₹500 से मेटल और माइनिंग सेक्टर में निवेश का मौका₹1,098 टच कर सकता है ये Hotel Stock, लीजिंग बिजनेज में तेजी; ब्रोकरेज की सलाह- खरीदेंपुतिन के भारत पहुंचने से पहले आई बड़ी खबर.. रूस देगा न्यूक्लियर पावर अटैक सबमरीन; इतनी हैं कीमतSmall Cap Funds: फिर दिखेगी जोरदार रैली? गिरावट के बाद वैल्यूएशन आकर्षक, जोखिम भी जान लें18% चढ़ सकता है टाटा का FMCG स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत; खरीदें2026 में सोना 30% चढ़ेगा या 20% गिरेगा? जानें क्या कहती है WGC की रिपोर्ट48.7 अरब डॉलर AUM वाले फंड मैनेजर की राय: 2026 में भारतीय बाजार में आएगी तेजीभारतीय सिंगर सोनू निगम ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, हर महीने होगी इतनी कमाई
'

PTI

- June,28 2012 4:53 PM IST

बयान के अनुसार अदालतों ने कहा है कि राष्ट्रपति द्वारा क्षमादान देने से अपराध धुल नहीं जाता या न्यायिक फैसलों को अस्वीकृत नहीं किया जाता।

राष्ट्रपति के कार्यालय ने लंबे बयान में कहा कि राष्ट्रपति क्षमादान के अधिकार का इस्तेमाल करके न्यायिक फैसलों में बदलाव, संशोधन या उन्हें परिवर्तित नहीं करतीं।

बयान में कहा गया है, क्षमा मिलने पर अपराधियों की मौत की सजा को उनके शेष स्वाभाविक जीवन के लिए उम्रकैद में बदल दिया जाता है। जब राष्ट्रपति द्वारा सरकार की सहायता और सलाह पर दया याचिका को खारिज करने या स्वीकार करने का तर्कसंगत फैसला लिया जाता है तो राष्ट्रपति की ओर से संवैधानिक दायित्व अदा किया जाता है नाकि इसे यह कहेंगे कि उनके द्वारा उदारता दिखाई जाती या इसके विपरीत काम किया जाता है।

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि मृत्युदंड एक भावनात्मक मुद्दा है जिस पर बहस चल रही है।

बयान के अनुसार, इस मामले में सोच विचार के साथ विमर्श और बहस की जरूरत है। जब तक मौत की सजा हमारे कानूनों का हिस्सा है और किसी अपराधी द्वारा या उसकी ओर से क्षमा मांगना संवैधानिक व्यवस्था में है तब तक राष्ट्रपति इस कर्तव्य को निभाने के लिए बाध्य हैं।

वक्तव्य के मुताबिक दया याचिकाओं को निपटाने में संवैधानिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए राष्ट्रपति के फैसलों पर दिये गये बयान अनुचित हैं।

संबंधित पोस्ट