महाराष्ट्र सरकार की मंत्रालय इमारत में लगी आग की घटना से सबक सीखने की बात कबूल करते हुए मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज घोषणा की कि सभी सरकारी भवनों में आग से बचाव के उपायों की समीक्षा की जाएगी।
चव्हाण ने आग की घटना में मुख्यमंत्री कार्यालय के एक कर्मचारी समेत मारे गये पांच लोगों के एक..एक परिजन को 25..25 लाख रुपये की अनुग्रह..राशि देने की भी घोषणा की।
आग लगने के चार दिन बाद आज मुख्यमंत्री ने मंत्रालय की पहली मंजिल पर कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की और वहां फिर से कामकाज शुरू किया।
बैठक के बाद चव्हाण ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कैबिनेट ने आग लगने के कारण और इससे निपटने के तरीकों पर बातचीत की। जांच में अपराध शाखा की मदद के लिए दमकल विशेषग्यों की एक समिति बनाई जाएगी।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जांच सरकारी एजेंसियों द्वारा ही कराई जाएगी। उन्होंने कहा, मैं नेशनल फायर कॉलेज और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विशेषग्यों की मदद लेने के लिए केंद्र से बातचीत कर रहा हूं।
चव्हाण ने कहा, हमें इस तरह के कदम उठाने होंगे कि ऐसा हादसा फिर कभी नहीं हो और इसलिए सभी सरकारी इमारतों में फायर ऑडिट :आग से बचाव के उपायों की समीक्षा: करने का फैसला किया गया है।
उन्होंने कहा, कैबिनेट ने नुकसान का आकलन करने, आग में तबाह हुए विभागों के कामकाज की वैकल्पिक व्यवस्था को मंजूरी देने का काम शुरू किया। हम लोगों के बीच इस डर को भी दूर करना चाहते हैं कि घटना के बाद उनका निजी कार्य तथा विकास कार्य बाधित होगा।