पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि उरई कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मुहल्ला निवासी उमाशंकर के 30 वर्षीय बेटे पुनपुन गुप्ता को पिछले दिनों शांति भंग की आशंका में गलत ढंग से जेल भेजा गया था। इससे क्षुब्ध होकर उसने कल रात कोतवाली परिसर में ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली।
उन्होंने बताया कि युवक को जलता देखकर कोतवाली में तैनात सिपाही राम बहादुर ने उस पर कम्बल डालकर उसे बचाने का प्रयास किया जिससे वह भी झुलस गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने बताया कि पूरे मामले की जांच करायी जाएगी और दोषी पाये जाने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।