शाह ने सेठी को 750 . 536 से हराया। चार अन्य भारतीय भी अंतिम 16 में जगह बनाने में सफल रहे।
अंक प्रारूप के फाइनल में जगह बनाने वाले आलोक कुमार ने हमवतन धु्रव सितवाला को 750 . 458 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
बी भास्कर ने इंग्लैंड के राबर्ट हाल को 750 . 536 से हराया जबकि सौरव कोठारी और अशोक शांडिल्य भी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे। कोठारी ने अरूण अग्रवाल को 750 . 448 जबकि शांडिल्य ने ध्वज हारिया को 750 . 609 से शिकस्त दी।