सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा
अन्य समाचार सूचना प्रौद्योगिकी विकास का महत्वपूर्ण जरिया: गृह राज्यमंत्री
'

सूचना प्रौद्योगिकी विकास का महत्वपूर्ण जरिया: गृह राज्यमंत्री

PTI

- October,25 2013 8:33 PM IST

सिंह ने राजीव गांधी स्टडी सर्किल द्वारा शुरू की गयी वाद-विवाद श्रंृखला के समापन अवसर पर कहा, मैं इससे सहमत हूं कि सूचना प्रौद्योगिकी विकास की एक रेसिपी है। लेकिन साथ ही आदमी को अपने चरित्र और विकास पर भी ध्यान देना होगा।

उन्होंने कहा नौजवानों को आगे बढ़ने के लिये सपने देखने होंगे। सपने नहीं होंगे तो सूचना प्रौद्योगिकी भी आपको आगे नहीं ले जा सकेगी।

गौरतलब है कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल ने क्या सूचना प्रौद्योगिकी ही विकास का एकमात्र साधन है विषय पर गत 17 जुलाई को एक वाद-विवाद श्रंृखला शुरू की थी। इसके तहत देश भर के करीब 40 कालेजों से होते हुए लखनउ विश्वविद्यालय में आज अंतिम आयोजन हुआ। पूरी श्रंृखला में करीब 10 हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

संबंधित पोस्ट