खेल

World Table Tennis Championships Finals 2023: विश्व चैम्पियनशिप में शरत कमल ने जीत से किया आगाज

Published by
भाषा   
Last Updated- May 21, 2023 | 5:10 PM IST

भारत के अनुभवी शरत कमल ने रविवार को यहां विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में विजयी शुरुआत की। विश्व रैंकिंग में 56वें स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने रैंकिंग में 170वें स्थान के ऑस्ट्रिया के खिलाड़ी डेविड सेर्डारोग्लू को पहले दौर के मुकाबले में 11-8, 9-11, 11-9, 11-6, 11-6 से शिकस्त दी।

एकल प्रतियोगिता में भारत के अन्य खिलाड़ी जी साथियान और मनिका बत्रा भी रविवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। मानुष शाह और हरमीत देसाई शनिवार को अपने शुरुआती मैच हार गए थे।

श्रीजा अकुला ने इटली की निकोल अर्लिया के खिलाफ शुरुआती दौर में जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई।

First Published : May 21, 2023 | 5:10 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)