Women’s Ashes: नेट स्किवेर ब्रंट के शतक से इंग्लैंड ने महिला एशेज श्रृंखला के तीसरे और आखिरी वनडे में आस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 69 रन से हराया ।
दूसरे मैच में नाबाद 111 रन बनाने वाली ब्रंट ने 149 गेंद में 129 रन बनाये । इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर नौ विकेट पर 285 रन बनाए । आस्ट्रेलिया के लिये एशले गार्डनर ने दस ओवर में 39 रन देकर तीन और जेस जोनासेन ने पांच ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए ।
बारिश के कारण आस्ट्रेलिया का लक्ष्य 44 ओवर में 269 रन कर दिया गया । गार्डनर ने 24 गेंद में 41 रन बनाकर उम्मीद जगाई लेकिन उनकी टीम 35 . 3 ओवर में 199 रन पर आउट हो गई । एलिसे पेरी ने सर्वाधिक 53 रन बनाए ।
ये भी पढ़ें : IND vs WI: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज ने रीफर की जगह सिंक्लेयर को टीम में जगह दी