खेल

WI vs IND: पहला टेस्ट मैच कल से…..जानें कब, कहां, कितने बजे से देख सकेंगे मैच ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाला पहले टेस्ट मैच कल यानी बुधवार से शुरू होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:27 PM IST

भारत और वेस्ट इंडीज (Ind Vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत कल से होगी। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा।

कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में हारने के बाद पहली यह टेस्ट सीरीज होगी। वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नए गेंदबाजों को कमान मिलती दिख सकती है।

डोमिनिका में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

बता दें कि पहला टेस्ट डोमिनिका में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज की कमान टेस्ट में क्रेग ब्रेथवेट के हाथों में है। वहीं, भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में कैरेबियाई सरजमीं पर अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार होगी। इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं दी गई है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि नंबर 3 पर रितुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल में से किसे मौका मिलता है।

कितने बजे शुरू होगा टेस्ट मैच ?

भारत और वेस्टइंडीज (India Vs West Indies) के बीच खेले जाने वाला पहले टेस्ट मैच कल यानी बुधवार से शुरू होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। एक दिन का खेल करीब 8 घंटे चलेगा। ऐसे में एक दिन का खेल सुबह करीब 3:30 बजे समाप्त होगा।

कहां देख सकेंगे टेस्ट सीरीज ?

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच यह टेस्ट सीरीज फैंस को बिल्कुल मुफ्त देखने को मिलेगी। फैंस वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट सीरीज को हॉटस्टार या सोनी लिव की पेड सब्सक्रिप्शन की बजाय जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते है।

वेस्टइंडीज दौरे में टेस्ट के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

Also Read: टीम इंडिया की नंबर 1 रैंकिंग दांव पर, ऑस्ट्रेलिया से बड़ा खतरा

First Published : July 11, 2023 | 6:11 PM IST