facebookmetapixel
दुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागूTrump Tariffs: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का अल्टीमेटम, डेनमार्क को टैरिफ की खुली धमकीWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक; घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

वॉर्नर ने जमाया 100वें टेस्ट मैच में शतक, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बढ़त

Last Updated- December 27, 2022 | 11:56 AM IST
David Warner

डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच स्कोर यादगार बनाते हुए शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की जिससे ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका पर बढ़त बनाने में सफल रहा। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यहां दूसरे दिन चाय के विश्राम तक दो विकेट पर 231 रन बनाए हैं। उस समय वॉर्नर 135 और स्टीव स्मिथ 60 रन पर खेल रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से दक्षिण अफ्रीका पर 42 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें क्रिकेटर बने वॉर्नर ने शतक जड़कर फॉर्म में भी वापसी की। यह जनवरी 2020 के बाद टेस्ट मैचों में उनका पहला शतक है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए पहले मैच में भी शून्य और तीन रन ही बना पाए थे।

ऑस्ट्रेलिया ने सुबह एक विकेट पर 45 रन से आगे खेलना शुरू किया। वॉर्नर जब 47 रन पर थे तब तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया का बाउंसर उनके हेलमेट पर लगा और उन्हें चिकित्सकों की मदद लेनी पड़ी। इससे काफी समय तक खेल रुका रहा।

खेल शुरू होने के दो गेंद बाद ही मार्नस लाबुशेन (14) रन आउट हो गए। इससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 75 रन हो गया जिसके बाद वॉर्नर और स्मिथ ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। वॉर्नर ने 81वां रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन भी पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के आठवें बल्लेबाज हैं।

First Published - December 27, 2022 | 11:51 AM IST

संबंधित पोस्ट