Categories: खेल

वाहन फाइनैंस कारोबार से निकलेंगी फोक्सवैगन, फोर्ड

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:46 AM IST

फोक्सवैगन एजी और फोर्ड मोटर कंपनी की वाहन वित्तीय इकाइयों ने भारत में कार खरीदारों और डीलरों को नया ऋण बंद करने की योजना बनाई है और वे अब देश में इस कारोबार से बाहर हो जाएंगी।
इस घटनाक्रम से अवगत सूत्रों का कहना है कि जर्मन कार निर्माता की फाइनैंस कंपनी फोक्सवैगन फाइनैंस प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में पिछले साल कार खरीदारों को ऋण मुहैया कराना बंद कर दिया और मई में उसने सभी वीडब्ल्यू ब्रांडों के डीलरों (फोक्सवैगन, स्कोडा और ऑडी समेत) को अन्य वित्तीय विकल्प तलाशने को कहा गया। सूत्रों का कहना है कि चूंकि कुछ ग्राहक भुगतान की अदायगी करने में विफल रहे थे, जिससे फाइनैंस इकाई को नुकसान का सामना करना पड़ा, और इसे ध्यान में रखते हुए 31 दिसंबर तक व्यवसाय बंद करने का निर्णय लिया गया है। उनका कहना है कि फोक्सवैगन समूह के 50 प्रतिशत से ज्यादा डीलर इस फाइनैंस इकाई से ऋण सुविधा का इस्तेमाल करते हैं।
फोक्सवैगन फाइनैंस प्राइवेट लिमिटेड ने एक बयान में कहा है कि उसने अपने खुदरा ग्राहकों को सेवा मुहैया कराने के लिए भारतीय ऋण ब्रोकरेज पोर्टल केयूडब्ल्यूवाई टेक्नोलॉजीज में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी थी। कंपनी ने कहा है कि वह डीलरों के साथ बातचीत कर रही है और वर्ष के अंत तक अपने व्यवसाय की समीक्षा करेगी। वाहन वित्त इकाइयों को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के तौर पर वर्गीकृत किया गया है और वे ऋण मुहैया कराने के लिए बैंकों के साथ प्रतिस्पर्धा करती हैं। वित्त व्यवसाय से बाहर निकलने की फोक्सवैगन की योजना ने डीलरों को चकित कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब भारत में बिक्री बढ़ाने के लिए स्कोडा का नया स्पोर्ट-यूटीलिटी वाहन (एसयूवी) को पेश किया जाना है। एक अधिकारी ने कहा कि स्कोडा के डीलरों से महीने के अंत तक नए वित्त विकल्प तलाशने को कहा गया है, जिसे नए मॉडल की पेशकश से पहले बेहद कम समय माना जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि वाहन निर्माता की वित्तीय इकाई फोर्ड क्रेडिट ने पिछले साल के अंत तक कार खरीदारों को उधारी बंद कर दी थी और डीलरों के लिए भी वित्तीय सेवा 30 जून तक समाप्त कर दी जाएगी।

First Published : June 12, 2021 | 12:16 AM IST