खेल

Instagram से कमाई करने वाले विराट कोहली तीसरे सबसे अमीर एथलीट, 1 पोस्ट का लेते हैं इतने करोड़

कोहली भारत ही नहीं बल्कि एशिया के हाईएस्ट पेड Instagram Celebrity हैं

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 11, 2023 | 11:02 PM IST

ये तो हर कोई जानता है कि सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए करोड़ो चार्ज करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मौजूदा समय में हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटी कौन हैं? आपको और न इंतजार करवाते हुए हम इससे पर्दा उठा ही देते हैं। ये कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विराट कोहली हैं।

कोहली भारत ही नहीं बल्कि एशिया के हाईएस्ट पेड इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी हैं। इसकी जानकारी hopperhq.com द्वारा पब्लिश की गई लिस्ट से मिली है। यह सातवीं लिस्ट है जो Hopper HQ ने पब्लिश की है। Hopper HQ इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटीज पर नजर रखती है।

hopperhq द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 1,384,000 डॉलर (करीब 11.46 करोड़ रुपये) कमाते हैं। इससे कोहली, जो इस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एशियाई भी हैं, दुनिया की लिस्ट में अमेरिकी अभिनेत्री, डांसर और सिंगर जेनिफर लोपेज के ठीक बाद 14वें स्थान पर हैं।

इस लिस्ट में फुटबॉल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो का दबदबा है जो एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 3,234,000 डॉलर (26.79 लाख) की कमाई करते हैं। रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर 600 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाले पहले व्यक्ति भी बन गए हैं।

इस तरह से विराट कोहली इंस्टाग्राम पर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर एथलीट हैं। वहीं टॉप-25 में इकलौते भारतीय हैं। पहले नंबर पर रोनाल्डो और दूसरे नंबर पर लियोनल मैसी हैं।

कोहली के इंस्टाग्राम पर 25 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं, उनका इंगेजमेंट भी कमाल का है। कोहली अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट रक अपने वर्कआउट रिजीम, ट्रेवल, और अपनी पत्नी एक्स्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ फोटो और वीडियोज डालते रहते हैं। अनुष्का के भी करीब 6.45 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

हाल ही में Sportico के द्वारा जारी की गई लिस्ट में कोहली को दुनिया के 100 सबसे ज्यादा पेड एथलीट की लिस्ट में शामिल किया गया था। और बताया गया था कि उनकी नेट वर्थ 1,000 करोड़ से ज्यादा है।

First Published : August 11, 2023 | 3:50 PM IST