Categories: खेल

दोपहिया की रफ्तार रही शानदार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:21 AM IST

भारत में मोटरसाइकल व स्कूटर की बिक्री वित्त वर्ष 2020-21 के आखिर में अच्छी रही क्योंकि पिछले साल के निचले आधार से उसे सहारा मिला। मार्च में पांच अग्रणी कंपनियों हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकल्स ऐंड स्कूटर्स इंडिया, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर और रॉयल एनफील्ड की संचयी बिक्री 75 फीसदी बढ़कर 14,21,600 वाहन रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 8,08,692 वाहन रही थी। कंपनियों की तरफ से जारी मासिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
पिछले साल मार्च में बिक्री पर बीएस-6 की ओर अप्रैल, 2020 से बढऩे का असर पड़ा था। इसके अलावा महामारी के कारण राष्ट्रीय स्तर पर हुए लॉकडाउन का भी बिक्री पर असर पड़ा। दोपहिया की अग्रणी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च में 5,76,957 वाहन बेचे, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 72 फीसदी ज्यादा है। होंडा मोटरसाइकल्स की बिक्री इस दौरान 60.76 फीसदी बढ़कर 3,95,037 वाहन हो गई। बजाज ऑटो की बिक्री 84 फीसदी बढ़ी जबकि टीवीएस व रॉयल एनफील्ड की बिक्री में क्रमश: 114 व 84 फीसदी का इजाफा हुआ।
व्यक्तिगत वाहनों की प्राथमिकता दिया जाना विनिर्माताओं के लिए बेहतर है, लेकिन शिक्षण संस्थान व कार्यालय बंद होने, सामान्य स्थिति बहाली में देर और अर्थव्यवस्था में नरमी का मांग पर लगातार असर बना हुआ है।  

First Published : April 2, 2021 | 11:38 PM IST