Categories: खेल

टाटा मोटर्स ने पेश की नई सफारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 7:56 AM IST

कारों पर अधिक ध्यान केंद्रित किए जाने के बाद टाटा मोटर्स के लिए यह साल एसयूवी पर ध्यान देने का है। सोमवार को टाटा ग्रुप ने अपनी प्रमुख गाड़ी नई सफारी पेश की। 14.96 लाख रुपये से शुरू होकर 21.45 लाख रुपये (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) तक के मूल्य की सात सीटों वाली यह एसयूवी अन्य गाडिय़ों के साथ-साथ इनोवा और आने वाली नई महिंद्रा एक्सयूवी 500 के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।
इसकी शुरुआत पर टाटा मोटर्स और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि जेएलआर और टाटा मोटर्स दोनों ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ लाने के लिए सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2020 में पेश की गई नई फॉरएवर रेंज को बहुत व्यापक प्रतिक्रिया मिली है। नई सफारी कंपनी के यात्री वाहनों के कारोबार के लिए विकास की गति को और रफ्तार देने में मदद करेगी।
सात हल्की श्रेणियों में उपलब्ध हैरियर से बड़ी इस एसयूवी की आज से पूरे देश में बिक्री शुरू हो गई है। यह उन दो एसयूवी मॉडलों में से पहला मॉडल है जो मुंबई स्थित यह कंपनी इस कैलेंडर वर्ष में पेश करने की योजना बना रही है, क्योंकि वह एसयूवी खंड में जोरदार वापसी करना चाहता है। इसे अपनी कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी बढऩे की भी उम्मीद है। फिलहाल इसका 40 प्रतिशत योगदान है।
कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा कि टाटा मोटर्स में यह कैलेंडर वर्ष एसयूवी का साल होगा। उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स ने 4 फरवरी को इस नए मॉडल के लिए बुकिंग शुरू की थी और इसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि उन्होंने बुकिंग संख्या का खुलासा नहीं किया। चंद्र ने कहा कि अपने नए अवतार में ग्रैविटास कोडनेम वाली सफारी, जिसने दो दशकों से भारतीय सड़कों पर राज किया है, को उन नए एसयूवी खरीदारों को आकर्षित करने की उम्मीद है, जो एक ऐसे वाहन की तलाश कर रहे हैं जो उनकी बहुआयामी जीवन शैली से मेल खा सके।

First Published : February 22, 2021 | 11:43 PM IST