RR Vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टूर्नामेंट का एक चरण पूरा हो गया है। दूसरे चरण बुधवार से शुरू हो गया। IPL में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा।
यह बाद मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। चेन्नई के खिलाफ आज जब राजस्थान इस मैच को खेलने उतरेगा तो उनकी नजर 4 बार की चैंपियन के खिलाफ जीत का चौका लगाने पर होगी। राजस्थान ने IPL के पिछले तीनों मुकाबले में चेन्नई को हराया है।
चेन्नई की नजरें पिछले मैच का हिसाब बराबर करने पर
इससे पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग को उसके घरेलू मैदान पर मात दी थी। ऐसे में धोनी की अगवाई वाली टीम की नजर हिसाब बराबर करने पर होंगी।
चेन्नई टेबल में टॉप पर, राजस्थान तीसरे स्थान पर
राजस्थान ने आईपीएल में अबतक 7 मैच खेले है। राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन अब तक खेले गए 7 मैचों में 4 जीत और 3 हार मिली है। टीम के पास 8 पॉइंट्स हैं और वह अच्छे नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है।
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक सात मैच खेले हैं। जिनमें पांच में उसे जीत और केवल दो में हार मिली। टीम 10 अंक के साथ वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
किसका पलड़ा भारी
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स IPL के इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे का आमना-सामने करने उतरेंगी। लेकिन, दोनों टीमों के बीच अब तक हुए IPL मैचों के आधार पर हेड टु हेड की बात करें तो दोनों की भिड़ंत कुल 27 मैचों में हुई। इनमें एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने 15 मैचों में जीत दर्ज की तो वहीं RR को कुल 12 मैचों में जीत हासिल हुई।