खेल

Quinton De Kock to Retire: वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे क्विंटन डी कॉक

क्विंटन डी कॉक ने 50 ओवर के क्रिकेट में अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी और 1000 रन (21 पारियों में) बनाने वाले चौथे सबसे तेज़ बल्लेबाज बने थे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2023 | 2:56 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने पुष्टि की है कि वह भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले आगामी विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे। क्रिकबज में छपी खबर के मुताबिक, 30 साल के डी कॉक ने 2013 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था।

उन्होंने इस दौरान 140 वनडे मैच खेले। इस फॉर्मेट में बाएं हाथ के डी कॉक के नाम 44.85 की औसत से 5966 वनडे रन हैं, जिसमें 17 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। डी कॉक के नाम इस प्रारूप में 197 शिकार (183 कैच, 14 स्टंपिंग) भी हैं।

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट डायरेक्टर हनोक नक्वे ने क्विंटन डी कॉक की दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में बहुमूल्य योगदान के लिए तारीफ की। उन्होंने कहा, अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर डी कॉक ने कई सालों तक टीम में अहम भूमिका निभाई। यहां तक कि उन्होंने कप्तान के तौर पर भी बागडोर संभाली, यह एक ऐसा सम्मान है जो बहुत कम लोगों को मिलता है।”

डी कॉक ने 50 ओवर के क्रिकेट में अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी और 1000 रन (21 पारियों में) बनाने वाले चौथे सबसे तेज़ बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरियन में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी – 178 रन – खेली और 2020-2021 में टीम की कप्तानी की। इस धाकड़ बल्लेबाज ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब उनसे उम्मीद है कि वह टी20 क्रिकेट में लंबे समय तक सक्रिय रहेंगे।

उनके इस फैसले के बीच उम्मीद की जा रही है कि BBL टूर्नामेंट में वह रंग जमाते नजर आएंगे। अगर वह वनडे क्रिकेट से रिटायर न होते, तो शायद वह इस टूर्नामेंट में ज्यादा मैच न खेल पाते।

First Published : September 5, 2023 | 7:59 PM IST