खेल

Paris Olympics 2024: ओलंपिक में भारत का आज का शेड्यूल, जानें कब-कहां और कितने बजे देखें

टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु (PV Sindhu) महिला एकल बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 31, 2024 | 10:44 AM IST

Paris Olympics 2024, Day 5: पेरिस ओलंपिक 2024 के 5वें दिन भारत का कोई खिलाड़ी मेडल की दौड़ में शामिल नहीं है। हालांकि, खेल के महाकुंभ में आगे बढ़ने के लक्ष्य के साथ कई स्टार खिलाड़ी एक्शन में होंगे।

टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु (PV Sindhu) महिला एकल बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगी। सिंधु का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:50 बजे शुरू होगा।

वहीं, लवलीना बोर्गोहेन का लक्ष्य महिलाओं की 75 किग्रा मुक्केबाजी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंचना भी होगा, उनका मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:50 बजे होगा।

इसके अलावा पुरुष सिंगल बैडमिंटन में लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में आगे बढ़ना चाहेंगे। निशांत देव पुरुषों के 71 किग्रा बॉक्सिंग राउंड 16 में 12:30 AM IST (1 अगस्त) को प्रतिस्पर्धा करेंगे।

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का अब तक के सबसे सफल खेल शूटिंग में ऐश्वर्य प्रताप सिंह और स्वप्निल कुसाले पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन स्पर्धा में भाग लेंगे, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे भारत की दिन की पहली स्पर्धा है।

तीरंदाजी में दीपिका कुमारी महिला एकल में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जबकि तरूणदीप राय पुरुष एकल 1/32 क्वालीफिकेशन में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त, सोमवार को मनिका बत्रा के मजबूत प्रदर्शन के बाद, उनकी टीम की साथी श्रीजा अकुला भी दोपहर 2:30 बजे राउंड 16 में आगे बढ़ने का लक्ष्य रखेंगी।

कौन से टीवी चैनल पर पेरिस ओलंपिक 2024 के मैच देखें ?

पेरिस ओलंपिक 2024 के मैचों को Sports 18 1 HD/SD, Sports 18 2 HD/SD, VH1, MTV चैनलों पर लाइव दिखाया जाएगा।

भारत में पेरिस ओलंपिक 2024 के मैच फ्री में कहां देखें ?

बता दें कि 2024 पेरिस ओलंपिक को Jio Cinema ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

चेक करें भारत का पेरिस ओलंपिक में आज का शेड्यूल

Paris Olympics 2024: India schedule on July 31
Indian events Athletes Time (IST)
Shooting (Men’s 50m Rifle 3 Position Quaiication) Aishwary Pratap Singh Tomar and Swapnil Kusale) 12:30
Badminton (Women’s Singles) PV Sindhu 12:50
Badminton (Men’s Singles) Lakshya Sen 13:40
Table Tennis (Women’s Singles) Sreeja Akula 14:30
Boxing (Women’s 75kg; RO16) Lovlina Borgohin 15:50
Archery (Women’s Individual) Deepika Kumari 15:56
Archery (Men’s Individual) Trundeep Rai 21:28
Badminton (Men’s Singles) HS Prannoy 23:00
Boxing (Men’s 71kg; RO16) Nishant Dev 00:34 (Aug 1)

 

First Published : July 31, 2024 | 10:43 AM IST