Paris Olympics 2024: ओलंपिक में भारत का 7 अगस्त का पूरा शेड्यूल, जानें कब-कहां और कितने बजे देखें मैच

महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर लिया है। फोगाट का मैच 8 अगस्त को लगभग 12:30 AM शुरू होगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 07, 2024 | 2:17 PM IST

Paris Olympics 2024, Day 12: भारतीय वेट लिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे 49 किग्रा वेट लिफ्टिंग (weightlifting) कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करने उतरेंगी।

दूसरी तरफ, महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर लिया है। गोल्ड मेडल के लिए विनेश फोगाट का फाइनल मैच 8 अगस्त को भारत में लगभग 12:30 AM शुरू होगा।

भारत का बुधवार को एथलेटिक्स में भी व्यस्त शड्यूल है। सूरज पंवार और प्रियंका भारतीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे मैराथन दौड़ मिश्रित रिले स्पर्धा में भाग लेंगे जबकि अनिल कुशारे भारतीय समयानुसार दोपहर 1:35 बजे पुरुषों की ऊंची कूद (High Jump) योग्यता स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

एशियाई खेलों की सिल्वर मेडल जीतने वाली प्रियंका महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में भी दिखेंगी, जिसका राउंड 1 दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा। इसके अलावा प्रवीण चित्रवेल और अब्दुल्ला पुरुषों की ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन स्पर्धा में भारतीय समयानुसार रात 10:45 बजे प्रतिस्पर्धा करेंगे।

गोल्फर अदिति अशोक और दीक्षा डागर महिला व्यक्तिगत गोल्फ स्पर्धा में अपने अभियान की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे करेंगी। पहलवान अंतिम पंघाल महिलाओं की 53 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे भारत के कुश्ती अभियान को जारी रखेंगे।

कौन से टीवी चैनल पर पेरिस ओलंपिक 2024 के मैच देखें ?

पेरिस ओलंपिक 2024 के मैचों को Sports 18 1 HD/SD, Sports 18 2 HD/SD, VH1, MTV चैनलों पर लाइव दिखाया जाएगा।

-भारत में पेरिस ओलंपिक 2024 के मैच फ्री में कहां देखें ?

बता दें कि 2024 पेरिस ओलंपिक को Jio Cinema ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

विनेश फोगाट का मैच कब शुरू होगा? (vinesh phogat final match time)

विनेश फोगाट का मैच 8 अगस्त को 12:30 बजे शुरू होगा।

चेक करें भारत का पेरिस ओलंपिक में 7 अगस्त, 2024 का शेड्यूल

Paris Olympics 2024: India schedule for August 7
Indian events Indian athletes Time (IST)
Athletics (Marathon Race Walk Mixed Relay) Suraj Panwar and Priyanka 11:00
Golf (Women’s Individual) Aditi Ashok and Diksha Dagar 12:30
Table Tennis (Women’s Team Quarterfinals) India vs Germany 13:30
Athletics (Men’s High Jump Qualification) Anil Kushare 13:35
Athletics (Women’s 100n Hurdle; Round 1) Jyothi Yarraji 13:45
Wrestling (Women’s 53kg; Freestyle) Antim 14:30
Athletics (Men’s Triple Jump Qualification) Praveen Chithravel and Abdulla 22:45
Wrestling (Women’s 50kg; Freestyle) Vinesh Phogat 00:45
First Published : August 7, 2024 | 11:24 AM IST