जय शाह ने अन्य राज्यों के बजाय वर्ल्ड कप 2023 के लिए गुजरात को दिलाई वरीयता: TMC

TMC के साकेत गोखले ने कहा, ‘जय शाह - BCCI सचिव और अमित शाह का बेटा - सुनिश्चित करते हैं कि गुजरात को अन्य राज्यों की तुलना में हमेशा प्राथमिकता दी जाए। ’

Published by
भाषा   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:34 PM IST

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने आरोप लगाया कि BCCI सचिव जय शाह ने सुनिश्चित किया कि पांच अक्टूबर से शुरु होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए स्टेडियम चुनने में गुजरात को अन्य राज्यों की तुलना में प्राथमिकता दी गयी क्योंकि वह गृहमंत्री अमित शाह के बेटे हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और मेजबान भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की जिसमें विपक्ष के कुछ नेताओं ने राजनीतिक हस्तक्षेप का संकेत दिया और अहमदाबाद को बड़े मैच की मेजबानी दिये जाने पर सवाल उठाए जबकि कई अन्य राज्यों को कोई भी मैच नहीं मिला।

TMC के प्रवक्ता साकेत गोखले ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘IPL 2023 का शुरुआती मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, IPL 2023 का फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, क्रिकेट विश्व कप 2023 का शुरुआती मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में। ’

Also read: धर्मार्थ या धार्मिक? टैक्स छूट के लिए ट्रस्ट करेंगे खुलासा, CBDT ने नियमों में किए बदलाव

उन्होंने ट्वीट किया, ‘जय शाह – BCCI सचिव और अमित शाह का बेटा – सुनिश्चित करते हैं कि गुजरात को अन्य राज्यों की तुलना में हमेशा प्राथमिकता दी जाए। ’

First Published : June 28, 2023 | 4:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)