खेल

Ind vs NZ: चोटिल हेनरी की जगह ब्रासवेल न्यूजीलैंड टीम में हुए शामिल

Published by
भाषा
Last Updated- January 09, 2023 | 12:45 PM IST

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रासवेल को चोटिल मैट हेनरी की जगह भारत और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखलाओं के लिये टीम में शामिल किया गया है ।

हेनरी के पेट की मांसपेशियों में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन खिंचाव आ गया था । उन्हें दो से चार सप्ताह का समय इससे उबरने में लगेगा । न्यूजीलैंड के लिये 68 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके ब्रासवेल ने आखिरी वनडे श्रृंखला नीदरलैंड के खिलाफ अप्रैल में खेली थी । वह घरेलू क्रिकेट में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं ।वह बुधवार को पाकिस्तान पहुंचेंगे ।

भारत दौरे के लिये टिम साउदी की जगह तेज गेंदबाज जैकब डफी को शामिल किया गया है । न्यूजीलैंड टीम का भारत दौरा 18 जनवरी को हैदराबाद में पहले वनडे से शुरू होगा ।

इसके बाद रायपुर और इंदौर में मैच होने हैं । भारत दौरे के लिये न्यूजीलैंड की वनडे टीम : टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, जैकब डफी, जॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिशेल , हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, हेनरी शिपले, ईश सोढी और ब्लेयर टिकनेर ।

First Published : January 9, 2023 | 12:44 PM IST