खेल

IND v WI, 1st Test: रोहित शर्मा की नजर धोनी के रिकॉर्ड पर, तो कोहली तोड़ेंगे सहवाग का रिकॉर्ड!

इस टेस्ट में अगर रोहित शर्मा का बल्ला बोला, तो वह टेस्ट क्रिकेट में एम एस धोनी के सिक्स के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:27 PM IST

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज डॉमिनिका में शुरू हो रहा है। टीम इंडिया इस मैच के साथ नई ओपनिंग जोड़ी को आजमाने जा रही है। डेब्यू करने जा रहे यशस्वी जायसवाल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे। वहीं, रेगुलर ओपनर शुभमन गिल तीसरे नंबर पर खेलेंगे।

गौर करने वाली बात है कि लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा को इस सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया है और उनकी जगह ही जायसवाल को मौका दिया गया है। बहरहाल, टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर काबिज भारतीय टीम वेस्टइंडीज को उसकी ही मांद में रौंदने को बेताब होगी। बहरहाल, इसी बीच कुछ रिकॉर्ड भी हैं, जो टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अपने नाम कर सकते हैं। कौन हैं ये रिकॉर्ड आइए नजर डालते हैं।

धोनी को सिक्स लगाने के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं रोहित

इस टेस्ट में अगर रोहित शर्मा का बल्ला बोला, तो वह टेस्ट क्रिकेट में एम एस धोनी के सिक्स के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि धोनी, वीरेंद्र सहवाग (91 सिक्स) के बाद भारत की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा के नाम अभी 70 सिक्स हैं। ऐसे में उनके पास धोनी को पीछे छोड़ते हुए नंबर 2 स्थान अपने नाम करने का मौका होगा। गौर करने वाली बात है कि वनडे में (275 सिक्स) और टी20 इंटरनेशनल में 182 सिक्स के साथ रोहित शर्मा भारत की ओर से सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

एंडरसन को पीछे छोड़ सकते हैं अश्विन

रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट में 32, 5-विकेट हॉल हैं। वह सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में अभी इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के साथ संयुक्त रूप से छठे नंबर पर हैं। अगर वह इस मैच में एक और फाइफर (5 विकेट) लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह एंडरसन को पीछे छोड़ देंगे। वैसे दुनिया में 67 फाइफर के साथ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन नंबर 1 पायदान पर काबिज हैं।

वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली

टीम इंडिया की रन मशीन कोहली टेस्ट में रन के मामले में पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ सकते हैं। दरअसल, भारत की ओर से टेस्ट में सहवाग पांचवें सबसे ज्यादा रन (8,503) बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं, कोहली उनके ठीक पीछे (8,479) रन के साथ हैं। ऐसे में कोहली के पास सहवाग का यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत की ओर से पांचवां सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका होगा।

शुभमन गिल पूरे कर सकते हैं अपने टेस्ट में 1,000 रन

साल 2020 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल के नाम अब 16 टेस्ट में 921 रन हो गए हैं। डॉमिनिका टेस्ट में उनके पास अपने 1,000 टेस्ट रन पूरे करने का मौका होगा।

First Published : July 12, 2023 | 6:29 PM IST