खेल

Hardik Pandya को उनके सौतेले भाई ने दिया धोखा, लगाई 4.3 करोड़ रुपये की चपत

पुलिस ने हार्दिक पंड्या के भाई पर धोखा देने और जालसाजी के आरोप में मुकादमा दर्ज किया है, जिसके तहत उन पर कार्रवाई की गई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 11, 2024 | 3:55 PM IST

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनके भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के साथ 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों भारतीय खिलाड़ियों को यह धोखा किसी बाहर वाले ने नहीं बल्कि उनके सौतेले भाई वैभव पांड्या ने दिया है।

गिरफ्तार हुए वैभव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक. 4.3 करोड़ रुपये की चपत लगने के बाद हार्दिक और क्रुणाल ने वैभव के खिलाफ मुंबई पुलिस की इकॉनोमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद उन्हें 10 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने वैभव पर धोखा देने और जालसाजी के आरोप में मुकादमा दर्ज किया है, जिसके तहत उन पर कार्रवाई की गई है। उन्हें पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

जानें क्या है पूरा विवाद

वैभव ने 2021 में हार्दिक- क्रुणाल के साथ संयुक्त रूप से एक पॉलिमर कंपनी शुरू की थी। इसमें पंड्या ब्रदर्स की 40-40 फीसदी की हिस्सेदारी थी, जबकि उनके सौतेले भाई वैभव 20 प्रतिशत के हिस्सेदार थे।

लेकिन वैभव पर आरोप है कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का उल्लंघन करते हुए एक अलग से एक और बिजनेस शुरू किया, जिससे क्रिकेटरों को 4.3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें: MI vs RCB, IPL 2024: हार का सिलसिला तोड़ने उतरेगी RCB, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, और कहां, कितने बजे देखें मैच

इसके अलावा, वैभव पर यह भी आरोप है कि उन्होंने बिना किसी को बताए अपने मुनाफे की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 33.3 फीसदी कर दी थी जिससे हार्दिक और क्रुणाल पर फाइनेंशियल रूप से असर पड़ा।

इस धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद ही पंड्या ब्रदर्स ने पुलिस में वैभव के खिलाफ मामला दर्ज किया।

आईपीएल खेल रहे हैं पंड्या ब्रदर्स

इन दिनों हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पंड्या आईपीएल 2024 खेलने में व्यस्त हैं। हार्दिक मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे हैं। वहीं, क्रुणाल लखनऊ सुपरजाएंट्स में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

First Published : April 11, 2024 | 3:33 PM IST