खेल

ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी, जानिए कब-कहां और किससे होंगे भारत के मुकाबले

फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:34 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को यहां भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप (ODI World Cup Schedule) के शेड्यूल की घोषणा कर दी।

वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जायेगा। दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा। फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा। सभी तीन नॉकआउट मैच दिन रात के होंगे।

मेजबआ भारत अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को पांच बार की विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा। दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को होगा।

पाकिस्तान से 15 अक्टूबर को होगी भिड़ंत

भारत का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान से दुनिया का सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 15 अक्टूबर को रखा गया है और इस दिन रविवार भी है।

इसके बाद टीम इंडिया का अगला मैच 19 अक्टूबर में होगा जबकि भारत और न्यूजीलैंड का सामना 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होगा ।

विश्व कप में दस टीमें भाग लेंगी जिनमें से आठ क्वालीफाई कर चुकी हैं और शेष दो जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिये पहुंचेंगी। पाकिस्तान का सामना आस्ट्रेलिया से 20 अक्टूबर को बेंगलुरू में होगा जबकि अगले दिन इंग्लैंड की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से मुंबई में होगी।

First Published : June 27, 2023 | 2:25 PM IST