facebookmetapixel
द्रूझबा दोस्ती: भारत में पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत, व्यापार और रणनीतिक सहयोग पर फोकसइस साल भारतीयों ने क्या किया ‘सर्च’, देखें पूरा लेखा-जोखा‘संचार साथी’ ऐप बना डाउनलोड का चैंपियन; ऐप स्टोर पर 127वें से पहले पायदान तक पहुंचातेजी से बढ़ रहीं साइबर सुरक्षा कंपनियां, 2026 में 6 अरब डॉलर का रेवेन्यू जुटाएंगीअगले साल निवेशक भारत में शायद ही ज्यादा कमा पाएंगे : मार्क फेबरअदाणी एंटरप्राइजेज का राइट्स इश्यू: एलआईसी, जीक्यूजी की भागीदारी के संकेतसाल 2026 में 29,000 पर पहुंचेगा निफ्टी, आय वृद्धि बनेगी बाजार की तेजी का आधार : बोफाSBI ने गिफ्ट सिटी में 10 साल की कर छूट अव​धि बढ़ाने के लिए सरकार से किया संपर्कEditorial: इंडिगो संकट के सबक, पायलटों की कमी से मानव संसाधन प्रबंधन पर उठे सवालप्री-इंस्टॉल नहीं रहेगा संचार साथी, अब स्पैम से निपटने के समाधान पर फोकस होना चाहिए

BCCI को झटका: Dream11 ने भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य प्रायोजन छोड़ा, ऑनलाइन गेमिंग कानून का असर

ड्रीम11 ने ऑनलाइन गेमिंग कानून लागू होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य प्रायोजन छोड़ा, बीसीसीआई को अब एशिया कप 2025 से पहले नया स्पॉन्सर चुनना होगा।

Last Updated- August 24, 2025 | 10:24 PM IST
Dream 11
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत के सबसे बड़े फैंटेसी गेम प्लेटफॉर्म ड्रीम11 ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य प्रायोजक के रूप में अपना नाम वापस ले लिया है। यह खबर ऐसे समय आई है जब केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और नियमन विधेयक, 2025 पारित कर दिया है। घटनाक्रम के जानकार सूत्र ने बताया, ‘विधेयक के पारित होने से ड्रीम11 के कारोबारी संचालन पर गहरा असर पड़ेगा। कंपनी ने अपने फैसले के बारे में बीसीसीआई को सूचित कर दिया है। लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।’ संपर्क करने पर ड्रीम11 और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दोनों ने ही बिज़नेस स्टैंडर्ड के सवालों का जवाब नहीं दिया।

नाम न छापने की शर्त पर एक अन्य सूत्र ने बताया, ‘बीसीसीआई विज्ञापनदाता के रूप में ड्रीम11 का भी मूल्यांकन कर रही है, क्योंकि विधेयक में रियल मनी वाले खेलों के विज्ञापन पर भी प्रतिबंध है।’ ड्रीम11 का बीसीसीआई के साथ मुख्य प्रायोजक के रूप में साल 2023 में अनुबंध हुआ था और यह साल 2026 तक वैध है। यह अनुबंध लगभग 358 करोड़ रुपये का था। बीसीसीआई को 9 से 28 सितंबर तक चलने वाले एशिया कप 2025 से पहले प्रायोजक तय करना होगा। 

First Published - August 24, 2025 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट