भारत के सबसे बड़े फैंटेसी गेम प्लेटफॉर्म ड्रीम11 ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य प्रायोजक के रूप में अपना नाम वापस ले लिया है। यह खबर ऐसे समय आई है जब केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और नियमन विधेयक, 2025 पारित कर दिया है। घटनाक्रम के जानकार सूत्र ने बताया, ‘विधेयक के पारित होने से ड्रीम11 के कारोबारी संचालन पर गहरा असर पड़ेगा। कंपनी ने अपने फैसले के बारे में बीसीसीआई को सूचित कर दिया है। लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।’ संपर्क करने पर ड्रीम11 और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दोनों ने ही बिज़नेस स्टैंडर्ड के सवालों का जवाब नहीं दिया।
नाम न छापने की शर्त पर एक अन्य सूत्र ने बताया, ‘बीसीसीआई विज्ञापनदाता के रूप में ड्रीम11 का भी मूल्यांकन कर रही है, क्योंकि विधेयक में रियल मनी वाले खेलों के विज्ञापन पर भी प्रतिबंध है।’ ड्रीम11 का बीसीसीआई के साथ मुख्य प्रायोजक के रूप में साल 2023 में अनुबंध हुआ था और यह साल 2026 तक वैध है। यह अनुबंध लगभग 358 करोड़ रुपये का था। बीसीसीआई को 9 से 28 सितंबर तक चलने वाले एशिया कप 2025 से पहले प्रायोजक तय करना होगा।