खेल

Denmark Open 2023: सिंधू और आकर्षी दूसरे दौर में, श्रीकांत हुए बाहर

सिंधू अगले दौर में इंडोनेशिया की सातवीं वरीयता प्राप्त ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से भिड़ेगी जबकि आकर्षी का सामना थाईलैंड की सुपानिडा काटेथोंग से होगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 17, 2023 | 8:16 PM IST

Denmark Open 2023: भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) और आकर्षी कश्यप ने मंगलवार को यहां डेनमार्क ओपन सुपर 705 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन पुरुष वर्ग में किदांबी श्रीकांत पहले दौर में ही बाहर हो गए।

ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली सिंधू को पहले दौर में स्कॉटलैंड की विश्व में 28वें नंबर की खिलाड़ी क्रिस्टी गिल्मर को 21-14, 18-21, 21-10 से हराने में संघर्ष करना पड़ा। यह मैच 56 मिनट तक चला।

एक अन्य मैच में विश्व में 38वीं रैंकिंग के खिलाड़ी आकर्षी ने जर्मनी की दुनिया की 26वें नंबर की ली यवोन को 20-21 22-20 21-12 से हराया।

सिंधू अगले दौर में इंडोनेशिया की सातवीं वरीयता प्राप्त ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से भिड़ेगी जबकि आकर्षी का सामना थाईलैंड की सुपानिडा काटेथोंग से होगा। श्रीकांत को पुरुष एकल के पहले दौर में चीन के विश्व में 22वें नंबर के खिलाड़ी वेंग होंग यांग से 21-19 10-21 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।

पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी कि भारतीय जोड़ी टूर्नामेंट से हट गई, जिससे उनके प्रतिद्वंद्वी मलेशिया के ओंग यू सिन और टीओ ई यी दूसरे दौर में पहुंच गए।

First Published : October 17, 2023 | 8:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)