खेल

Ashes के बाद टेस्ट से संन्यास की अटकलों पर बोले David Warner

David Warner के हवाले से कहा ,‘‘ मैं कोई घोषणा करने नहीं जा रहा हूं । पाकिस्तान श्रृंखला के बाद हालांकि टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलूंगा ।’’

Published by
भाषा   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:18 PM IST

Ashes 2023: आस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने गुरुवार से ओवल पर शुरू हो रहे आखिरी क्रिकेट टेस्ट से पहले संन्यास की अटकलों को खारिज किया लेकिन इसकी पुष्टि की कि वह अगले साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे ।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा था कि उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के दौरान ऐसी फुसफुसाहटें सुनी है कि पांचवां एशेज टेस्ट (Ashes 2023) वॉर्नर का आखिरी होगा । वॉर्नर ने हालांकि ऐसी अटकलों को खारिज किया ।

ये भी पढ़ें : Ind-Pak World Cup 2023: बदल सकती है मैच की तारीख, सुरक्षा एंजेसियों ने दी सलाह

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वॉर्नर के हवाले से कहा ,‘‘ मैं कोई घोषणा करने नहीं जा रहा हूं । पाकिस्तान श्रृंखला के बाद हालांकि टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलूंगा ।’’

36 वर्ष के वॉर्नर ने पिछले महीने कहा था कि वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे । वह चाहते हैं कि आखिरी टेस्ट नववर्ष पर सिडनी में अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलें ।

वॉन ने स्टीव स्मिथ के संन्यास की संभावना भी जताई जिस पर वॉर्नर ने कहा ,‘‘यह मजाक है । मैं इसे गंभीरता से नहीं लेता ।’’

ये भी पढ़ें : West Indies के खिलाफ ड्रॉ मैच के बाद India WTC रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसका

First Published : July 26, 2023 | 3:41 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)