आर्थिक मंदी का असर घरेलू कारों की बिक्री पर भी साफ दिखाई पड़ रहा है।
नवंबर महीने में घरेलू कारों की बिक्री में 19.38 फीसदी की गिरावट आई है। इस महीने में कुल 83051 इकाई घरेलू कारों की बिक्री हुई, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,03,031 इकाई के मुकाबले काफी कम है।
सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्रस (एसआईएएम) के द्वारा जारी आंकडों के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष मोटरसाइकल की बिक्री 20.24 फीसदी घटकर 4,31,171 इकाई रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 5,40,553 इकाई थी।
नवंबर में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 14.68 प्रतिशत घटकर 5,67,502 इकाई रह गयी, जो पिछले साल की समान अवधि में 6,65,181 इकाई थी। पिछले माह व्यवसायिक वाहनों की बिक्री भी 49.52 प्रतिशत घटकर 20,637 इकाई रह गयी, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 40,879 थी।