खेल

BWF rankings: भारत के प्रणय नौवें और लक्ष्य 11वें स्थान पर पहुंचे

ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता PV Sindhu पहले की तरह 17वें स्थान पर बनी हुई हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 01, 2023 | 7:03 PM IST

भारत के स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणय (HS Prannoy) और लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) जापान ओपन (Japan Open) के सेमीफाइनल में पहुंचने के कारण विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) की नवीनतम विश्व रैंकिंग में मंगलवार को क्रमश: नौवें और 11वें स्थान पर पहुंच गए। प्रणय जहां एक स्थान आगे बढ़े हैं वहीं सेन की रैंकिंग में दो स्थान का सुधार हुआ है।

किदांबी श्रीकांत 1 पायदान चढ़कर 19वें स्थान पर पहुंचे

प्रणय पिछले सप्ताह तोक्यो में जापान ओपन के सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन जबकि सेन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से हार गए थे। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) भी एक पायदान आगे 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि राष्ट्रीय चैंपियन मिथुन मंजूनाथ चार पायदान चढ़कर 50वें स्थान पर काबिज हो गए हैं।

Also read: IND vs WI: टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में होप और थॉमस ने किया कमबैक

पीवी सिंधू पहले की तरह 17वें स्थान पर

ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू (PV Sindhu) पहले की तरह 17वें स्थान पर बनी हुई हैं जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी दूसरे स्थान पर है। त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी दो पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गई है।

First Published : August 1, 2023 | 7:03 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)