खेल

Jasprit Bumrah की टीम में वापसी पर बोले BCCI सचिव जय शाह, ‘पूरी तरह है फिट, जा सकते हैं आयरलैंड’

BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि उम्मीद है कि पूरी तरह फिट हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मालाहिडे में होने वाले तीन मैचों के दौरान खिलाया जा सकता है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 19, 2023 | 3:17 PM IST

आयरलैंड में होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारत दूसरे दर्जे की टीम भेजेगा लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि उम्मीद है कि पूरी तरह फिट हुए तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah को मालाहिडे में होने वाले तीन मैचों के दौरान खिलाया जा सकता है।

बुमराह अपनी पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ की सर्जरी के बाद इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और उनके अंतिम फैसला लिए जाने से पहले कुछ अभ्यास मैच खेलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : IND v WI: भारत ने वेस्टइंडीज को 114 रन पर किया ऑलआउट, रवींद्र जडेजा ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

‘पूरी तरह फिट हैं बुमराह’

शाह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘Jasprit Bumrah पूरी तरह फिट हैं और वह आयरलैंड जा सकते हैं। ’’

उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले 12 वनडे ही बचे हैं और प्रयास इस बात पर होगा कि चयन में निरंतरता बरती जाये। शाह ने यह साफ किया कि वापसी करने वाले बुमराह को छोड़कर विश्व कप टीम के सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के खत्म होने के छह दिन के अंदर शुरु होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए नहीं चुना जायेगा जिसमें टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं।

शाह ने कहा, ‘‘आयरलैंड दौरे के अलावा चयन में निरंतरता होगी। ’’ शाह ने यह भी कहा कि यह देखना बीसीसीआई का कर्तव्य है कि अन्य क्रिकेट बोर्ड भी अच्छी स्थिति में रहें इसलिये इतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘अन्य बोर्ड के अस्तित्व के लिए हमें हर जगह दौरा करना होगा। इतना ज्यादा क्रिकेट होने के कारण चोट भी लगेंगी। हमें अन्य बोर्ड का ध्यान भी रखना होगा। ’’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट मैच खेलने होंगे जो भारतय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

शाह ने कहा, ‘‘हाल में सीनियर खिलाड़ी जैसे चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव दलीप ट्राफी में खेले थे। जो भी खिलाड़ी एनसीए में नहीं हैं और भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, उसे घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा। 80 प्रतिशत खिलाड़ियों ने फिटनेस जांच पास कर ली है। ’’ बीसीसीआई सचिव ने साथ ही बताया कि बोर्ड भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर लगे दो मैच के प्रतिबंध को हटाने या इसमें छूट देने की अपील नहीं करेगा क्योंकि अपील करने का समय खत्म हो गया है। हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के बोर्ड के निर्देश के अनुसार आगामी दिनों में भारतीय महिला टीम की कप्तान से बात करके उनकी काउंसिलिंग करने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : IND Vs WI ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से सिराज को आराम, लौटे स्वदेश

First Published : July 28, 2023 | 12:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)