भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कमाई में भारी इजाफा होने वाला है और यह कमाई भारत की प्राइवेट बैंक IDFC FIRST Bank की तरफ से होगा। इस प्राइवेट बैंक ने BCCI की तरफ से आयोजित घरेलू इंटरनैशनल मैच के अधिकार हासिल कर लिए हैं और अब यह हर अंतरराष्ट्रीय मैच पर 4.2 करोड़ रुपये की अदायगी क्रिकेट बोर्ड को करेगा। यानी हर इंटरनैशनल मैच पर BCCI को IDFC First Bank की तरफ से 4.2 करोड़ रुपये मिलेंगे और IDFC series के नाम से मैच खेले जाएंगे।
BCCI को मिलेंगे 40 लाख रुपये ज्यादा
पिछली बार इन मैचों का टाइटल अधिकार मास्टरकार्ड (Mastercard) के पास था और यह हर मैच के बदले 3.8 करोड़ रुपये की रकम BCCI को देती थी। मास्टरकार्ड को यह अधिकार फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) से मिला था और दोनों कंपनियां 3.8 करोड़ रुपये ही दे रही थी। इस बार 4.2 करोड़ रुपये की बोली IDFC First Bank ने लगा दी और इससे BCCI को 40 लाख रुपये और मिल जाएगा।
सोनी स्पोर्ट्स से था IDFC First Bank का मुकाबला
टाइटल अधिकार जीतने के लिए नीलामी की बेस प्राइस 2.4 करोड़ रुपये रखी गई थी यानी इस रकम से ही नीलामी की शुरुआत हुई और इसमें IDFC FIRST Bank का मुकाबला ब्रॉडकॉस्टर सोनी स्पोर्ट्स से था और बैंक ने बोली जीत ली। खबरों के मुताबिक, सोनी स्पोर्ट्स के अलावा किसी और कंपनी ने नीलामी में हिस्सा नहीं लिया और यह बेस प्राइस के करीब ही अपनी बोली लगा रही थी।
IDFC ने अब इस टाइटल अधिकार को अगले 3 साल के लिए हासिल किया है और IDFC सीरीज की शुरुआत अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI) के साथ शुरू होगी। IDFC First के साथ BCCI का एग्रीमेंट 56 मैचों के लिए किया गया है और यह साल 2026 के अगस्त महीने तक वैलिड होगा। टाइटल सीरीज से BCCI को करीब 235 करोड़ रुपये की कमाई होनी की उम्मीद है।
मीडिया राइट्स पर टिकीं है सबकी निगाहें
Sony की पार्टनरशिप को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कई विशेषज्ञों का मानना है कि यह BCCI से मीडिया राइट्स खरीद सकती है। बता दें कि BCCI के मीडिया अधिकारों की नीलामी में एक सप्ताह से भी कम का समय बचा हुआ है। 31 अगस्त को मीडिया राइट्स की नीलामी होनी है। सोनी कॉरपोरेशन (Sony Corporation) ऑनलाइन बोली में नजर रखने वाली कंपनी हो सकती है।
इस समय क्रिकेट मैचों का मीडिया अधिकार डिज्नी की यूनिट स्टार इंडिया (Star India) के पास है। कंपनी ने 2018 से पांच सालों में द्विपक्षीय सीरीज के अधिकार 61 अरब रुपये (741 मिलियन डॉलर) में खरीदे थे और खबरों के मुताबिक, संपत्ति से लगभग 10 अरब रुपये का घाटा उठाया है।
ब्लूमबर्ग की पिछले दिनों की खबर के मुताबिक, भारत का क्रिकेट गवर्निंग बोर्ड BCCI इस बार क्रिकेट के मैदान में दो ग्लोबल दिग्गज कंपनी Amazon.com Inc और Google की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc को उतारने की कोशिश कर रहा है। बोर्ड यह चाह रहा है कि इस बार मीडिया अधिकारों की नीलामी में ये दो कंपनियां हिस्सा लें, जिसके लिए वह इन्हें लुभाने का भी भरसक प्रयास कर रहा है।