खेल

Australia v South Africa: दक्षिण अफ्रीका के लंच तक चार विकेट पर 120 रन मेलबर्न

Published by
भाषा
Last Updated- December 29, 2022 | 10:11 AM IST

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 386 रन से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन गुरुवार को यहां लंच तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 120 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट पर 15 रन से आगे खेलते हुए सुबह के सत्र में तीन विकेट गंवाए। उसे पारी की हार से बचने के लिए अभी 266 रन की दरकार है। तेम्बा बावुमा (नाबाद 37) और काइल वेरिन (नाबाद 27) अभी क्रीज पर हैं। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 55 रन जोड़े हैं।

उंगली में चोट से उबर रहे मिशेल स्टार्क ने सारेल एरवी (21) को तेज यार्कर पर पगबाधा आउट करके ऑस्ट्रेलिया को सुबह पहली सफलता दिलाई, जिससे स्कोर दो विकेट पर 47 रन हो गया।

इसके 10 रन बाद तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने थ्यूनिस डी ब्रुइन (28) को दूसरी स्लिप में कैच कराया जबकि खाया जोंडो (एक) के रन आउट होने से स्कोर चार विकेट पर 65 रन हो गया। मध्यम गति के गेंदबाज कैमरन ग्रीन के पांच विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 189 रन पर समेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के 200 रन और एलेक्स कैरी के 111 रन की मदद से अपनी पहली

First Published : December 29, 2022 | 10:11 AM IST