खेल

AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

AFG vs BAN: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला सेंट विन्सेंट का आर्नोस वेल ग्राउंड में खेला गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 25, 2024 | 11:06 AM IST

T20 World Cup 2024, Afg vs Ban: अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप का आखिरी सुपर-8 मैच के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रन से हरा दिया। इसी के साथ ही अफगानिस्तान ने पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला सेंट विन्सेंट का आर्नोस वेल ग्राउंड में खेला गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमों के पास सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने का मौका था। अफगानिस्तान की जीत के साथ ही टीम ऑस्ट्रेलिया अब विश्व कप से बाहर हो गई है।

अफगानिस्तान का सामना 27 जून को सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा।

टक्कर का रहा मुकाबला-

लगभग क्वार्टर फाइनल रहे इस मुकाबले में पल पल पासा पलटता रहा और बारिश ने भी बाधा डाली। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन बनाए । जवाब में बांग्लादेश की टीम 17 . 5 ओवर में 105 रन पर सिमट गई । उसे बारिश के कारण 19 ओवर में 114 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था ।

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच टी20 विश्व कप के मैच का स्कोर

बांग्लादेश पारी :
लिटन दास नाबाद 54
तंजीद हसन पगबाधा बो फारूकी 0
नजमुल हुसैन शांतो का नबी बो नवीनुल हक 5 शाकिब अल हसन का और बो नवीनुल हक 0
सौम्या सरकार बो राशिद 10
महमूदुल्लाह का इशाक बो राशिद 6
रिशाद हुसैन बो राशिद 0
तस्कीन अहमद बो नवीनुल हक 2
मुस्ताफिजूर रहमान बो नवीनुल हक 0

अतिरिक्त : 11 रन
कुल योग : 17 . 5 ओवर में 105 रन
विकेट पतन : 1 . 16, 2 . 23, 3 . 23, 4 . 48, 5 . 64, 6 . 80, 7 . 80, 8 . 92, 9 . 105

गेंदबाजी :
नवीनुल 3.5 0 26 4
फारूकी 2 0 15 1
नबी 2 0 15 0
राशिद 4 0 23 4
नूर 4 0 13 0
नायब 2 0 5 1

First Published : June 25, 2024 | 10:49 AM IST