अभिनव साव और गौतमी भनोट की भारतीय जोड़ी ने कोरिया के चांगवोन में ISSF वर्ल्ड जूनियर निशानेबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में गोल्ड मेडल जीता। भारतीय जोड़ी ने गोल्ड मेडल के मैच में ओशिएन मुलर और रोमेन औफ्रेरे की फ्रांसीसी जोड़ी को 17-13 से हराया।
भारत का प्रतियोगिता में यह तीसरा गोल्ड मेडल है जिससे वह पदक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसने एक रजत और दो कांस्य पदक भी जीते हैं। चीन पदक तालिका में टॉप पर है। उसने भी भारत के बराबर ही गोल्ड मेडल जीते हैं लेकिन उसके नाम पर दो रजत पदक दर्ज हैं।
Also read: Korea Open 2023: सिंधू और श्रीकांत कोरिया ओपन में सत्र के पहले खिताब के लिए लगायेंगे जोर
भारत ने दूसरे दिन 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता। अभिनव चौधरी और रविवार को एयर पिस्टल महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाली सान्याम ने कांस्य पदक के मुकाबले में कोरिया की किम जूरी और किम कांगह्युन 17-11 से हराया।
Also read: प्रधानमंत्री ने एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 27 मेडल जीतने पर भारतीय दल को बधाई दी
अभिनव साव और गौतमी ने इससे पहले क्वालिफिकेशन में 627.4 अंक बनाकर 35 टीमों के बीच दूसरे स्थान पर रहकर गो्ल्ड मेडल का मुकाबला खेलने का अधिकार हासिल किया था। ओशिएन मुलर और रोमेन औफ्रेरे की जोड़ी क्वालिफिकेशन में 632.4 अंक बनाकर टॉप पर रही थी। भारतीय जोड़ी फाइनल में एक समय 0-4 से पीछे चल रही थी लेकिन इसके बाद उसने शानदार वापसी की।