खेल

5 करोड़ लोगों ने टीवी पर देखे फीफा वर्ल्ड कप मैच

Published by
विवेट सुजन पिंटो
Last Updated- December 17, 2022 | 12:45 PM IST

ब्रॉडकास्ट रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया (बार्क) के आंकड़ों से पता चलता है वायकॉम18 नेटवर्क के स्पोर्ट्स 18 चैनल यानी टेलीविजन (टीवी) पर फीफा वर्ल्ड कप देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बार्क के आंकड़े दर्शाते हैं कि पहले 58 मुकाबले जिनमें बीते शुक्रवार, शनिवार और रविवार के क्वार्टर फाइनल भी शामिल हैं उन्हें करीब 4.7 करोड़ लोगों ने देखा है।इससे पहले के 48 मुकाबले 4.2 करोड़ दर्शकों ने टेलीविजन पर देखे थे, यानी इसमें करीब 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

प्रतियोगिता के पहले 19 मैचों की तुलना में, पहले 58 मैचों के लिए दर्शकों की संख्या में वृद्धि लगभग 51 फीसदी है। प्रतियोगिता के पहले 19 मुकाबले कुल 3.1 करोड़ लोगों ने देखा था। आंकड़ों के अनुसार, पहले 19 मुकाबलों की तुलना में शुरुआती 48 मुकाबलों में 35 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी। बार्क के दर्शकों की संख्या केबल और सैटेलाइट के माध्यम से देखने वाले दो वर्ष से अधिक उम्र के ग्रामीण और शहरी दोनों लोगों की है। पहुंच का अर्थ है उन लोगों की संख्या से है जिन्होंने टीवी पर मुकाबला या मुकाबले देखे। पहले 58 मुकाबलों के लिए प्रति मुकाबला औसत पहुंच 63.1 लाख है जबकि पहले 48 मुकाबलों के लिए प्रति मुकाबला औसत पहुंच 58.8 लाख है।

गुरुग्राम की कंसल्टेंसी किआओस मार्केटिंग के मुख्य कार्याधिकारी सजल गुप्ता कहते हैं, ‘फीफा विश्व कप के दौरान स्पोर्ट्स 18 के लिए टीवी दर्शकों की संख्या में वृद्धि स्थिर रही है। यह वायकॉम 18 नेटवर्क के लिए अच्छा है, जो अपने दर्शकों के आधार को बढ़ाना चाहता है। यह देखते हुए कि स्पोर्ट्स 18 चैनल अभी शुरुआती चरण में है और इसे इस साल अप्रैल में ही लॉन्च किया गया था।’

रिलायंस समर्थित वायकॉम 18 भी अपने डिजिटल दर्शकों के आधार को बढ़ाना चाह रहा है क्योंकि यह इंडियन प्रीमियर लीग को 2023-2027 तक अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने की तैयारी कर रहा है। इसने ब्रॉडकास्टर को अपने जियो सिनेमा ऐप पर फीफा विश्व कप को मुफ्त में लाइव-स्ट्रीम करने के लिए प्रेरित किया। यह भारत में पहली बार किसी ब्रॉडकास्टर के लिए था।

वायकॉम 18 स्पोर्ट्स के मुख्य कार्याधिकारी अनिल जयराज ने पहले संकेत दिया था कि मुफ्त स्ट्रीमिंग फुटबॉल टूर्नामेंट के दर्शकों के लिए आसान पहुंच सुनिश्चित करेगी। सूत्रों के मुताबिक, फीफा वर्ल्ड कप के दौरान जियो सिनेमा ऐप को 1.1 अरब से ज्यादा बार देखा गया। यह ऐंड्रॉयड और आईओएस फोन पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला मुफ्त ऐप भी है।

जानकार लोगों ने कहा कि जियो सिनेमा के मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता पहले के 8.5-9.0 करोड़ से बढ़कर लगभग 11 करोड़ तक पहुंच गए हैं। दूसरी ओर, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साथ-साथ उपलब्ध मनोरंजन सामग्री के कारण डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप के पास लगभग 30 करोड़ मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।

हाल ही में जारी सितंबर तिमाही के परिणामों के अनुसार, भुगतान वाले ग्राहकों के संदर्भ में, डिज़्नी + हॉटस्टार के पास जुलाई-सितंबर की अवधि में 6.13 करोड़ का उपयोगकर्ता आधार है। यह एक साल पहले की अवधि से 42 फीसदी अधिक है। जियो सिनेमा ऐप के लिए भुगतान करने वाले ग्राहकों की संख्या अभी उपलब्ध नहीं है।

लेकिन, दिलचस्प बात यह है कि विशेषज्ञों का कहना है कि डिज़्नी + हॉटस्टार अपने कुछ सशुल्क ग्राहकों को खो सकता है, क्योंकि वायकॉम 18 अगले साल से अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आईपीएल की स्ट्रीमिंग शुरू कर देगा। मुंबई के ब्रोकरेज इलारा कैपिटल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष करण तौरानी कहते हैं, ‘हॉटस्टार अपने 30-40 फीसदी भुगतान करने वाले ग्राहकों को खो सकता है क्योंकि आईपीएल अब वायकॉम 18 पर चला गया है।’ वायकॉम 18 के लिए यात्रा अभी शुरू हुई है।

First Published : December 16, 2022 | 11:00 PM IST