ई-वाणिज्य क्षेत्र की कंपनियां मीशो, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट होली के मौके पर अपना कारोबार चमकने की उम्मीद कर रही हैं। कोविड महामारी के बीच और इसके नरम पडऩे के बाद लोग ऑनलाइन माध्यम से खरीदारी को अधिक तवज्जो दे रहे हैं। विश्लेषकों के अनुसार पिछले साल के मुकाबले अधिक संख्या में उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यम से अपनी पसंदीदा चीजें खरीद रहे हैं।
इंटरनेट आधारित कारोबार में तेजी से अपनी पैठ बढ़ा रही मीशो ने कहा कि उसने 4 से 6 मार्च तक होली सेल शुरू की थी। कंपनी ने कहा कि केवल तीन दिनों में ही उसे 1.4 करोड़ ऑर्डर मिल गए। मीशो ने कहा कि वह पूर देश में ग्राहकों तक ई-कॉमर्स आसानी से उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। हाल में संपन्न होली सेल में कंपनी को लगभग 80 प्रतिशत ऑर्डर छोटे शहरों से आए थे। मीशो ने कहा कि आभूषण, जूते-चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक्स और परिधान आदि की बिक्री अधिक हुई।
मीशों में सीएक्सओ (कारोबार) उत्कृष्ट कुमार ने कहा कि कुछ दिनों पहले संपन्न होली सेल हमारे लिए एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि थी। कुमार ने कहा कि कंपनी बड़ी संख्या में ग्राहकों को सस्ती
कीमतों से लुभाने में सफल रही। उन्होंने कहा, ‘केवल तीन दिनों में 1.4 करोड़ ऑर्डर आना हमारे लिए काफी बड़ी बात थी। इनमें ज्यादातर ऑर्डर छोटे शहरों से आए। हमारे प्लेटफॉर्म पर फिलहाल 7.7 करोड़ उत्पाद उपलब्ध्या हैं और आने वाले समय में हम इसमें और इजाफा करना चाहते हैं।’
राजकोट में मीशो के एक विक्रेता ने कहा कि उनकी बिक्री में पांच गुना बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि महा इंडियन सेविंग्स सेल उनके लिए अब तक की सबसे बड़ा कारोबार मौका रहा।
मीशो पर ग्राहक 7.7 करोड़ उत्पादों में अपनी पसंदीदा चीजें चुन सकते हैं। वर्ष 2021 में मीशो ने जितनी नई बिक्री की उनमें 71 प्रतिशत से अधिक खरीदारी के ऑर्डर देश के छोटे शहरों से आए थे।
पटना, लखनऊ, गुवाहाटी, वाराणसी, इलाहाबाद, जयपुर, रांची, कटक, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, कानपुर, गाजियाबाद, मेदिनीपुर, बांकुरा और नागपुर में सबसे ज्यादा मांग देखी गई। त्योहार में रंगों का महत्त्व सबसे ज्यादा है, ऐसे में इसकी मांग में पांच गुना तक की वृद्धि हुई और पिचकारियों के ऑर्डर में चार गुना तक की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा परिधान की श्रेणी में करीब दो गुना की बढ़ोतरी हुई क्योंकि ग्राहकों ने त्योहार से पहले कई आकर्षक पारंपरिक परिधानों के ऑर्डर दिए। कुछ अन्य श्रेणियों में मांग दर्ज की गई जिनमें होली के सजावट के सामान भी शामिल हैं जिनमें 25 गुना की वृद्धि हुई जबकि होली के पटाके में 21 गुना और शराब से इतर अन्य पेय सामग्री में 17 गुना की वृद्धि देखी गई।
फ्लिपकार्ट के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘शॉप्सी के चलते होली के किफायती और व्यापक उत्पादों की वजह से ग्राहकों का आकर्षण बढ़ा और महिलाओं के साथ-साथ छात्रों ने अधिकतम खरीदारी की। इसके अलावा टीयर 3 शहरों में विभिन्न तरह के पैकेज्ड खाद्य वस्तुओं मसलन सूजी, घी, चीन और अन्य सामानों की मांग बढ़ गई।’ शॉप्सी का यह पहला ही साल है और सोशल कॉमर्स बाजार में काफी वृद्धि देखी गई है क्योंकि इनके माध्यम से भरोसा कायम रखा जा रहा है और ऑनलाइन चैनल की सादगी भी बनी हुई है। फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा, ‘इससे शॉप्सी को आगे भी देश के सभी हिस्से में किफायती और मूल्य वर्धित सामानों की पेशकश करने में मदद मिलेगी और साथ ही साथ लाखों भारतीयों की उद्यमशीलता भी बढ़ेगी।’
ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने विशेष तौर पर ‘होली शॉपिंग स्टोर’ तैयार किया है। इस स्टोर को होली से जुड़ी खरीदारी करने की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक मंच के तौर पर तैयार किया गया है जहां हर्बल रंगों, पिचकारी, फैशन और सौंदर्य प्रसाधन से जुड़े सामान, पूजा सामग्री, वॉटरप्रूफ गैजेट और एसेसरीज भी शामिल हैं। एमेजॉन का कहना है कि ग्राहक श्याओमी, वनप्लस, मेबलिन, शुगर कॉस्मेटिक्स, किंडल, गोप्रो, सैमसंग और सोनी, बाटा, मदर डेयरी और प्रेस्टिज जैसे बड़े ब्रांडों पर बचत कर सकते हैं। एमेजॉन पर किंडल 10 जेनरेशन, स्मार्ट स्पीकर के साथ एलेक्सा और फायर टीवी भी आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध हैं।
एमेजॉन भी भारतीय कारीगर होली गुलाल जैसे अनूठे उत्पाद की पेशकश कर रही है। एक्ने मुक्त होली के लिए 10 फीसदी ऑर्गेनिक और प्राकृतिक रंग-गुलाल की पेशकश भी की जा रही है जिसे प्राकृतिक सामग्री से तैयार किया गया है।