राजनीति

भाजपा सरकार के पूरे हुए 9 साल, होंगे कई कार्यक्रम

Published by
संजीब मुखर्जी, अर्चिस मोहन
Last Updated- May 14, 2023 | 11:45 PM IST

देश में नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने वाले हैं। इसके लिए कार्यक्रमों की श्रृंखला तैयार की जा रही है। इसमें सरकार की उन उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा जिसने लोगों के जीवन को बदल दिया, खासकर गरीब तबके के लोगों के जीवन में बदलाव ला दिया।

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछले 50 साल में लगातार तीन आम चुनाव जीतने वाली पहली पार्टी बनने की उम्मीद कर रही है। भारत को जी20 की अध्यक्षता मिलने और अगले लोकसभा चुनाव से महज दस महीने पहले भाजपा का यह सालाना जश्न काफी मायने रखता है।

समारोह के हिस्से के रूप में केंद्रीय मंत्री देश भर में संवाददाता सम्मेलन करेंगे और राज्यों की राजधानी तथा बड़े शहरों में पिछले नौ साल में सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे। खासकर जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सभी के लिए आवास, किसान निधि और आयुष्मान भारत जैसे कार्यक्रम और नीतियां जिन्होंने गरीबों की जिंदगी बदल दी।

First Published : May 14, 2023 | 11:44 PM IST